
बिलासपुर।जल ही जीवन है” भारतीय परंपरा में जल सेवा का बहुत अधिक महत्व रहा है।  अक्षय तृतीया के अवसर पर मटका दान का वर्णन शास्त्रों में है। इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए मैत्री पथ संगठन के द्वारा भारत माता स्कूल के  पास प्याऊ का उद्घाटन पंडित गिरीश दि्वेदी , पंडित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर 12 खोली के आशीर्वचनों के साथ एवीएस नेहरू , वरिष्ठ जांच अधिकारी, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे , कृष्ण कुमार मंडल समन्वयक रेलवे मेंस कांग्रेस के द्वारा संपन्न हुआ। इस प्याऊ सेवा में सत्य साईं सेवा समिति बिलासपुर के जिलाध्यक्ष बी के राजू,  पी रामा राव ज़ोनल कोआर्डिनेटर छत्तीसगढ़ राज्य, बी रामू, विजय सुखवानी का सहयोग प्राप्त हुआ,साथ ही  मैत्री पथ संगठन के समस्त सदस्यों  का प्रत्यक्ष- अप्रत्यक्ष सहयोग प्राप्त हुआ।
मैत्री पथ संगठन का उद्देश्य घरों में पड़े उन अनुपयोगी सामानों को जिसका उपयोग आप नहीं कर रहे हैं  किसी जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाना है जिसमें  वस्तु कपड़े, बर्तन, कोई इलेक्ट्रॉनिक/इलेक्ट्रिक सामान आदि कुछ भी हो सकता है । इसके अलावा यह संगठन समय समय पर चिकित्सा शिविर, पर्यावरण संरक्षण के लिए लोगों में जागरूकता, वर्ष भर में कम से कम 2 व्यक्तियों को आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प लिया है।बता दें कि  मैत्री पथ संगठन का कार्यालय सूपर मार्केट , अग्रसेन चौक के पास है ।


					