अचानकमार टाइगर रिज़र्व में इवनिंग सफारी के दौरान पर्यटकों को मिला बाघ दर्शन.. देखें वीडियो..

बिलासपुर।अचानकमार टाइगर रिज़र्व में वन विभाग की सतर्क व्यवस्था और कुशल प्रबंधन के चलते इवनिंग सफारी के दौरान पर्यटकों को रोमांचक बाघ दर्शन का अवसर प्राप्त हुआ।

कोरबा निवासी लक्ष्मी सिंह कवर अपने परिवार के साथ भ्रमण पर पहुंचे थे, जिन्हें प्राकृतिक वातावरण में बाघ के दर्शन हुए।सफारी के दौरान वन विभाग के अनुभवी वाहन चालक छोटेलाल मरकाम एवं प्रशिक्षित टूरिस्ट गाइड कुशल टिलवानी के सहयोग से पर्यटकों को पूर्ण सुरक्षा के साथ वन्यजीवों का अवलोकन कराया गया। इस सफल भ्रमण से पर्यटकों में खासा उत्साह देखा गया।

पर्यटकों ने वन विभाग द्वारा की गई व्यवस्थाओं, सुरक्षा प्रबंधों एवं मार्गदर्शन की सराहना करते हुए इसे यादगार अनुभव बताया। अचानकमार टाइगर रिज़र्व में वन विभाग के प्रयास वन्यजीव संरक्षण के साथ-साथ पर्यटन को भी बढ़ावा दे रहे हैं।

इस संबंध में अचानकमार टाइगर रिज़र्व के डीएफओ गणेश यू आर ने कहा कि वन विभाग द्वारा पर्यटकों की सुरक्षा एवं वन्यजीव संरक्षण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाती है। निर्धारित नियमों का पालन करते हुए सफारी संचालन किया जा रहा है, जिससे पर्यटकों को सुरक्षित एवं यादगार अनुभव मिल सके।

देखें वीडियो..