गणतंत्र दिवस पर कानून को खुली चुनौती : बिलासपुर की सड़कों पर स्टंटबाजों का तांडव, पुलिस की चेतावनियों के बावजूद नहीं सुधर रहे स्टंटबाज.. देखें वॉयरल वीडियो..

बिलासपुर। जहां एक ओर पूरा देश 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस का पर्व हर्षोल्लास के साथ मना रहा था, वहीं बिलासपुर शहर की सड़कों पर कुछ बेलगाम युवकों ने कानून-व्यवस्था की खुलेआम धज्जियां उड़ाईं। कार से खतरनाक स्टंट करते युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा।

देखें वॉयरल वीडियो..

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह वॉयरल वीडियो गणतंत्र दिवस का ही बताया जा रहा है, जिसमें युवकों की टोली गांधी चौक से तोरवा और राजकिशोर नगर इलाके तक सड़कों पर जानलेवा स्टंट करते नजर आ रहे है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि यह खतरनाक हरकतें काफी समय तक चलती रहीं।

26 जनवरी जैसे राष्ट्रीय पर्व पर आमतौर पर शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाते हैं। ऐसे में शहर के बीचों-बीच इस तरह की लापरवाह और जानलेवा स्टंटबाजी होना पुलिस की सतर्कता पर बड़ा प्रश्नचिह्न खड़ा करता है। वीडियो में युवकों की हरकतों से राहगीरों और अन्य वाहन चालकों की जान जोखिम में पड़ती साफ दिखाई दे रही है।

पुलिस की चेतावनियों के बावजूद नहीं सुधर रहे स्टंटबाज..

उप महानिरीक्षक रजनेश सिंह द्वारा लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से यातायात नियमों के पालन को लेकर सख्त चेतावनियां और जागरूकता संदेश जारी किए जाते रहे हैं। इसके बावजूद स्टंटबाज युवकों पर इसका कोई असर दिखाई नहीं दे रहा है। पुलिस द्वारा पूर्व में ऐसे दर्जनों मामलों में कार्रवाई भी की जा चुकी है, लेकिन फिर भी कानून को चुनौती देती ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं।

अब बड़ा सवाल यह है कि पुलिस कब तक इन स्टंटबाजों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करती है?

(Disclaimer)

यह समाचार रिपोर्ट प्राप्त जानकारी और सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर तैयार की गई है। इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि तेज खबर .इन आधिकारिक तौर पर नहीं करता है। लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य किसी की छवि को धूमिल करना नहीं, बल्कि जनता और प्रशासन तक घटना की सूचना पहुँचाना है। मामले की पूरी सच्चाई और जांच का जिम्मा संबंधित पुलिस प्रशासन का है।