

बिलासपुर,सेमरताल।शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सेमरताल में 77वां गणतंत्र दिवस बड़े ही उत्साह, गरिमा और देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति गीतों के साथ रैली निकाली गई, जो महात्मा गांधी चौक एवं विवेकानंद चौक पहुंची, जहां महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया।
रैली के उपरांत विद्यालय परिसर में पंचायत प्रतिनिधि अमित कुमार मगर, सतीश कुमार धीवर, सुनील कुमार साहू एवं सेवा निवृत्त शिक्षक सुरेश कुमार दुबे द्वारा संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया गया। इसके पश्चात सभी जनप्रतिनिधियों एवं अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मान किया गया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति गीत, कविता, नाटक एवं नृत्य की आकर्षक प्रस्तुतियां दी गईं, जिनकी उपस्थित जनसमूह ने भूरि-भूरि प्रशंसा की। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर पंचायत प्रतिनिधि सतीश कुमार धीवर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि 26 जनवरी का दिन हमें बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के अथक परिश्रम और लगन की याद दिलाता है, जिनके नेतृत्व में भारतीय संविधान का निर्माण हुआ और सभी नागरिकों को समान अधिकार प्राप्त हुए। उन्होंने विद्यार्थियों को परीक्षा के समय को ध्यान में रखते हुए मेहनत और अनुशासन के साथ पढ़ाई में जुटने का संदेश दिया।

कार्यक्रम में शांति तिर्की, सुमन, राजेन्द्र कौशिक, ओमप्रकाश वर्मा, प्रदीप कुमार मुखर्जी, अनीता बोरकर, क्रांति सिंगरोल, पद्मावती मरावी, सविता यादव एवं राजकुमारी यादव सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं, अभिभावक एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे। सभी ने एक-दूसरे को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान एवं जयघोष के साथ हुआ। संपूर्ण आयोजन देशभक्ति, अनुशासन और सामाजिक समरसता का सशक्त संदेश देता नजर आया।




