

बिलासपुर। कलिंगा विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर के “बेस्ट टीचर अवार्ड 2025” समारोह में बिलासपुर जिले के तीन उत्कृष्ट व्याख्याताओं को उनके उल्लेखनीय शैक्षणिक एवं सामुदायिक योगदान के लिए सम्मानित किया गया। देश के विभिन्न राज्यों से चयनित शिक्षकों के बीच बिलासपुर के मनोज कुमार यादव, विनय तिवारी एवं सुशील पटेल को यह प्रतिष्ठित सम्मान प्राप्त हुआ।

सम्मानित शिक्षकों में मनोज कुमार यादव, व्याख्याता भौतिकी, पीएमश्री स्वामी आत्मानंद शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, चक्करभाटा; विनय तिवारी, व्याख्याता रसायन शास्त्र, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बहतराई तथा सुशील पटेल, व्याख्याता जीवविज्ञान, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मिट्ठू नवागांव शामिल हैं।
“बेस्ट टीचर अवार्ड 2025” का चयन वर्ष 2024 की उपलब्धियों के आधार पर किया गया। इसके लिए निर्धारित मापदंडों में शैक्षणिक एवं सामुदायिक सेवा में उत्कृष्ट योगदान, बोर्ड परीक्षाओं में विद्यार्थियों के उत्कृष्ट परिणाम, पुस्तक या शैक्षणिक सामग्री का प्रकाशन, नवाचारी शिक्षण विधियों एवं आधुनिक तकनीकों का उपयोग, व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रमों में सक्रिय सहभागिता, विद्यार्थियों को नियमित व्यक्तिगत (वन-टू-वन) मार्गदर्शन, अंतर-विद्यालय प्रतियोगिताओं एवं सहयोग में भागीदारी तथा शिक्षा के क्षेत्र में प्राप्त पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र शामिल रहे।
कार्यक्रम के दौरान शिक्षा विभाग के डिप्टी डायरेक्टर ए.एन. बंजारा ने सम्मानित शिक्षकों के कार्यों की सराहना करते हुए जीवन में संतुलन एवं सामंजस्य के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने दो प्रेरक कथाओं के माध्यम से जीवनदर्शन से जुड़े महत्वपूर्ण संदेश साझा किए, जो उपस्थित शिक्षकों के लिए अत्यंत रोचक एवं प्रेरणादायी रहे।
राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ के व्याख्याताओं को इस सम्मान से नवाजे जाने पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों में प्रसन्नता का माहौल रहा। शिक्षकों ने इस सम्मान को प्रेरणा का स्रोत बताते हुए कहा कि इससे शैक्षणिक कार्यों में नई ऊर्जा एवं उत्साह का संचार होता है।
इस अवसर पर सम्मानित शिक्षकों सहित अन्य शिक्षकों ने कलिंगा विश्वविद्यालय द्वारा इस प्रकार के पुरस्कार आयोजन के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास शिक्षकों को नवाचार एवं गुणवत्ता पूर्ण शिक्षण के लिए प्रेरित करते हैं।




