उदंती सीता नदी टाइगर रिजर्व में बढ़ी पक्षियों की रौनक,दुर्लभ प्रजातियों के दीदार से खिले पर्यटकों के चेहरे..

गरियाबंद/धमतरी। छत्तीसगढ़ के उदंती सीता नदी टाइगर रिजर्व से वन्यजीव प्रेमियों के लिए एक बहुत ही सुखद और सकारात्मक खबर सामने आई है। रिजर्व के घने जंगलों में इन दिनों दुर्लभ और रंग-बिरंगे पक्षियों का जमावड़ा लगा हुआ है। पक्षी प्रेमियों ने यहां ब्लू बियर्डेड बी ईटर और मालाबार पाइड हॉर्नबिल जैसे शानदार पक्षियों को करीब से देखा है। जंगल में पक्षियों की बढ़ती चहचहाहट इस बात का संकेत है कि यहां का प्राकृतिक वातावरण इन नन्हे मेहमानों को खूब रास आ रहा है और इनके संरक्षण के प्रयास रंग ला रहे हैं।

जंगल के श्रृंगार बने रंग-बिरंगे मेहमान..

टाइगर रिजर्व में इन दिनों पक्षियों की कई ऐसी प्रजातियां दिख रही हैं जो आमतौर पर बहुत कम नजर आती हैं। घने पेड़ों के बीच चमकते पीले रंग का ब्लैक हुडेड ओरियोल (पीलक) और अपनी लंबी पूंछ के लिए मशहूर रैकेट टेल्ड ड्रोंगो पर्यटकों को अपनी ओर खींच रहे हैं। इनके साथ ही ग्रे हॉर्नबिल की मौजूदगी ने भी वन विभाग के अधिकारियों को उत्साहित कर दिया है। जानकारों का कहना है कि जहां पक्षियों की संख्या अधिक होती है वहां का पारिस्थितिकी तंत्र सबसे मजबूत माना जाता है।

संरक्षण के प्रयासों से सुधरा माहौल..

वन विभाग के मैदानी अमले द्वारा जंगलों में मानवीय दखल कम करने और जल स्रोतों को सुरक्षित रखने के कारण पक्षियों का बसेरा बढ़ रहा है।

उदंती सीता नदी टाइगर रिजर्व के उप निदेशक वरुण जैन ने बताया कि रिजर्व का इलाका जैव विविधता से भरा हुआ है। यहां पक्षियों के लिए अनुकूल भोजन और सुरक्षित आवास उपलब्ध है जिसकी वजह से दुर्लभ पक्षी यहां अपना घर बना रहे हैं। उन्होंने बताया कि विभाग लगातार इन पक्षियों की निगरानी कर रहा है ताकि इनका कुनबा और बढ़ सके।

पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा..

इन दुर्लभ पक्षियों के दिखने से आने वाले दिनों में यहां बर्ड वॉचिंग (पक्षी दर्शन) के शौकीनों की भीड़ बढ़ने की उम्मीद है। स्थानीय गाइडों का कहना है कि जब से ये सुंदर पक्षी दिखना शुरू हुए हैं पर्यटकों में एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है। यह न केवल प्रकृति के लिए अच्छा है बल्कि इससे स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर भी मिल सकते हैं।

उदंती सीता नदी के खास पक्षी मेहमान..

ब्लू बियर्डेड बी ईटर: अपनी नीली दाढ़ी जैसे पंखों के लिए मशहूर यह पक्षी बेहद खूबसूरत दिखता है।

मालाबार पाइड हॉर्नबिल: विशाल चोंच वाला यह पक्षी घने जंगलों की पहचान है।

रैकेट टेल्ड ड्रोंगो: यह अपनी लंबी और अनोखी पूंछ के कारण अलग ही नजर आता है।

ब्लैक हुडेड ओरियोल: चटक पीले और काले रंग का यह पक्षी आंखों को सुकून देता है।

ग्रे हॉर्नबिल: शांति से पेड़ों पर बैठा यह पक्षी जंगल की गहराई का अहसास कराता है।

आंकड़ों की नजर में रिजर्व..

टाइगर रिजर्व में अब तक पक्षियों की 200 से ज्यादा प्रजातियां दर्ज की जा चुकी हैं। अधिकारियों के मुताबिक पिछले दो सालों में कुछ ऐसी प्रजातियां भी देखी गई हैं जो पहले यहां से विलुप्त मानी जाती थीं। वन विभाग अब इन पक्षियों के बारे में आम लोगों को जागरूक करने के लिए विशेष जानकारी बोर्ड लगाने की योजना बना रहा है।