विश्व हिंदू परिषद गौरेला-पेंड्रा-मरवाही की जिला बैठक संपन्न, संगठनात्मक दायित्वों के प्रभावी निर्वहन पर मिली सराहना..

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। विश्व हिंदू परिषद जिला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही की एक महत्वपूर्ण जिला स्तरीय बैठक आज दिनांक 24 जनवरी 2026 को पेंड्रा स्थित पटियाला हाउस रेस्टोरेंट में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। बैठक में संगठन की सुदृढ़ता, आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तथा धर्म रक्षा निधि अभियान (01 से 20 फरवरी 2026) को लेकर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।

बैठक में संगठन की कार्यक्षमता को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु नवीन दायित्व नियोजन किया गया तथा कार्यकर्ताओं को उनके दायित्वों के प्रति प्रेरित किया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए राजीव शर्मा (विभाग मंत्री, विश्व हिंदू परिषद) ने कहा कि पेंड्रा जिले ने राष्ट्रीय स्तर पर अपने सेवा भाव और संगठनात्मक अनुशासन से एक विशिष्ट पहचान बनाई है। उन्होंने अमरकंटक में आयोजित संत चिंतन वर्ग में प्राप्त दायित्वों का पूर्ण निष्ठा एवं अनुशासन के साथ निर्वहन करने पर कार्यकर्ताओं की प्रशंसा की।

इस अवसर पर प्रीति दुबे (प्रांत सह-संयोजिका, दुर्गावाहिनी) ने जिला स्तर पर नियमित प्रशिक्षण वर्गों के आयोजन पर बल देते हुए कहा कि इससे अधिक संख्या में प्रशिक्षित कार्यकर्ताओं का निर्माण होगा और संगठन की नींव और अधिक मजबूत बनेगी।

जिला अध्यक्ष हर्ष छाबरिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि संगठन के कार्यकर्ता त्याग, तपस्या और समर्पण के प्रतीक हैं, और यही भाव विश्व हिंदू परिषद को निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर करता है।

बैठक का संचालन जिला मंत्री प्रकाश साहू ने किया। उन्होंने केंद्रीय प्रन्यासी मंडल से प्राप्त प्रस्तावों का वाचन किया तथा प्रांत स्तर से प्राप्त विषयों को कार्यकर्ताओं के समक्ष प्रस्तुत किया।

नवीन दायित्व नियोजन (जिला स्तर)..

जिला सेवा प्रमुख – विजय मेघानी
जिला धर्म प्रसार प्रमुख – बृजेश पुरी
मातृशक्ति जिला सह संयोजिका – विभा तिवारी
जिला सह प्रचार–प्रसार प्रमुख – सचिन पाण्डेय
जिला सह प्रचार-प्रसार प्रमुख – आदित्य सोनी
जिला सह विद्यार्थी प्रमुख – नवीन गौतम
मातृशक्ति सत्संग प्रमुख – रामेश्वरी धुर्वे
मातृशक्ति सह सत्संग प्रमुख – ऊषा गुप्ता, रूक्मिणी तिवारी
जिला बाल संस्कार केंद्र प्रमुख – रश्मि परिहार
जिला बाल संस्कार केंद्र सह प्रमुख – अनीता मांझी

प्रखंड स्तर पर दायित्व
पेंड्रा प्रखंड :

अध्यक्ष – शैलेश जयसवाल
मंत्री – राजेंद्र कुजूर
सह संयोजिका (दुर्गावाहिनी) – सुश्री तनु सिंह

मरवाही प्रखंड:

मातृशक्ति संयोजिका – प्रियदर्शनी नहरेल
मातृशक्ति सह संयोजिका – आरती गुप्ता
दुर्गावाहिनी संयोजिका – सुश्री महिमा द्विवेदी
दुर्गावाहिनी सह संयोजिका – अंकिता तिवारी

बैठक में संत स्वामी कृष्ण प्रपन्नाचार्य, जिला उपाध्यक्ष सरोज पवार, जिला सह मंत्री निखिल परिहार, जिला संयोजक सागर पटेल, जिला संयोजक (मातृशक्ति) प्रिया त्रिवेदी, विनय पांडेय, शुभम गुप्ता, ठाकुर घनश्याम सिंह, श्यामलाल केवट सहित संगठन के सभी आयामों के प्रमुख पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

बैठक के अंत में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने संगठन के प्रति पूर्ण निष्ठा, अनुशासन एवं समर्पण के साथ कार्य करने का संकल्प लिया।