

बिलासपुर। न्यायधानी बिलासपुर अब बड़े व्यापारिक अवसरों का गढ़ बनने जा रहा है। बीएनआई बिलासपुर आगामी 29 जनवरी 2026 से शहर के सबसे बड़े व्यापार एवं उद्योग मेले का आगाज करने जा रहा है। यह मेला केवल सामानों की प्रदर्शनी तक सीमित नहीं होगा, बल्कि इसमें बिजनेस, रोजगार और मनोरंजन का अनोखा संगम देखने को मिलेगा। आयोजकों का अनुमान है कि इस छह दिवसीय आयोजन में करीब 3 से 4 लाख लोग पहुंचेंगे, जो इसे मध्य भारत के सबसे बड़े आयोजनों की कतार में खड़ा कर देगा। खास बात यह है कि इस मेले में आम जनता के लिए प्रवेश पूरी तरह से फ्री रखा गया है।
युवाओं को मिलेगा रोजगार और स्टार्टअप को मिलेंगे निवेशक..
मेले में इस बार युवाओं के भविष्य पर विशेष ध्यान दिया गया है। नाइसटेक संस्था के सहयोग से यहां एक निशुल्क रोजगार मेला लगाया जाएगा, जहां युवा ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन कराकर नौकरी के अवसर पा सकेंगे। इसके अलावा नए उद्यमियों के लिए ‘शार्क टैंक ऑफ बिलासपुर’ जैसा मंच तैयार किया गया है, जहां वे अपने बिजनेस आइडिया बड़े निवेशकों के सामने रख सकेंगे। शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ी बड़ी संस्थाएं भी एक ही छत के नीचे मौजूद रहेंगी, जिससे छात्र अपने करियर की राह चुन सकेंगे।
महिलाओं के लिए मास्टर शेफ और बुजुर्गों का होगा सम्मान..
आयोजन में हर वर्ग की रुचि का ख्याल रखा गया है। महिलाओं के लिए लाइफस्टाइल स्टॉल्स, मास्टर शेफ और मेकअप जैसे मुकाबले होंगे। वहीं वरिष्ठ नागरिकों के लिए ‘गोल्डन कपल’ और ‘लाइफटाइम कंट्रीब्यूशन’ जैसे सम्मान रखे गए हैं। युवाओं के लिए मिस्टर एंड मिस बिलासपुर और टैलेंट हंट जैसे कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र रहेंगे। मनोरंजन के लिए औरंगाबाद के जादूगर और छत्तीसगढ़ी लोक कलाकारों की प्रस्तुतियां होंगी, जबकि समापन ‘सिया के राम’ नाटक के साथ भक्तिमय अंदाज में होगा।
पर्यावरण और समाज सेवा की अनूठी मिसाल..
बीएनआई बिलासपुर ने इस बार ‘ग्रीन बिलासपुर’ का संदेश देने की कोशिश की है। मेले में आने वाले खास मेहमानों का स्वागत फूलों की जगह पौधे देकर किया जाएगा। पूरे परिसर को प्लास्टिक फ्री रखा गया है और लोगों को कपड़े के थैले बांटे जाएंगे। सामाजिक सरोकार निभाते हुए यहां रक्तदान और देहदान शिविर भी लगेगा। डॉक्टर सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि मेले में आने वाले लोगों को 6 दिनों तक निशुल्क सीपीआर ट्रेनिंग (जान बचाने की तकनीक) दी जाएगी, ताकि लोग आपात स्थिति में दूसरों की मदद कर सकें।
अंतिम चरण में तैयारियां, डस्ट फ्री होगा माहौल..
मेले की भव्यता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यहां साफ-सफाई के लिए 50 से ज्यादा कर्मियों की फौज तैनात रहेगी और पूरा परिसर डस्ट फ्री होगा। ऑटोमोबाइल से लेकर रियल एस्टेट और फूड सेक्टर के दिग्गज ब्रांड्स अपने स्टॉल्स सजा चुके हैं। आयोजकों ने बताया कि शहर के व्यापार को नेक्स्ट लेवल पर ले जाने के लिए यह एक ऐतिहासिक मंच साबित होगा, जहां लोग परिवार के साथ शॉपिंग का लुत्फ उठाते हुए समाज सेवा से भी जुड़ सकेंगे।




