रायपुर के पहले पुलिस कमिश्नर बने संजीव शुक्ला, जशपुर भेजे गए लाल उम्मेद सिंह, देखिए बड़ी तबादला सूची..

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने गुरुवार देर रात पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल करते हुए आईपीएस अधिकारियों की नई तबादला सूची जारी कर दी है। सबसे बड़ा बदलाव राजधानी रायपुर में हुआ है, जहां संजीव शुक्ला को रायपुर का पहला पुलिस आयुक्त (कमिश्नर) नियुक्त किया गया है। वहीं रायपुर के एसएसपी लाल उम्मेद सिंह को अब जशपुर जिले की कमान सौंपी गई है। शासन ने यह फैसला रायपुर में नई कमिश्नरी प्रणाली लागू होने के ठीक बाद लिया है ताकि शहर की सुरक्षा व्यवस्था को नए सिरे से चुस्त-दुरुस्त किया जा सके।

संजीव शुक्ला संभालेंगे राजधानी की नई कमान..

रायपुर में पुलिस कमिश्नर सिस्टम शुरू होते ही सरकार ने संजीव शुक्ला पर भरोसा जताया है। अब शहर के 21 थानों की कानून व्यवस्था और मजिस्ट्रेट वाले अधिकार उनके पास होंगे। पुलिस मुख्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि संजीव शुक्ला का अनुभव शहर की बढ़ती आबादी और क्राइम कंट्रोल में मददगार साबित होगा। उनके साथ ही कमिश्नरेट की नई टीम में कई अन्य विंग के अफसर भी जल्द ही तैनात किए जाएंगे।

देखें आदेश..