

सक्ती। सक्ती जिला युवा कांग्रेस द्वारा संगठन की मजबूती, युवाओं की सक्रिय भागीदारी तथा आगामी राजनीतिक कार्यक्रमों की रूपरेखा को लेकर एक विस्तृत बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्रभारी अंकित गौरहा, सहप्रभारी एवं जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मीकांत भास्कर तथा सहप्रभारी मोहनीश साहू ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए संगठन को नई दिशा देने का आह्वान किया।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रभारी अंकित गौरहा ने कहा कि युवा कांग्रेस केवल एक संगठन नहीं, बल्कि युवाओं और आम जनता की आवाज है। उन्होंने कहा कि आज देश व प्रदेश में युवाओं के समक्ष रोजगार, शिक्षा, महंगाई और सामाजिक न्याय जैसे गंभीर मुद्दे खड़े हैं, जिन पर युवा कांग्रेस को पूरी मजबूती के साथ संघर्ष करना होगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं को स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि जब तक हर गांव, हर वार्ड और हर बूथ पर युवा कांग्रेस सक्रिय नहीं होगी, तब तक वास्तविक परिवर्तन संभव नहीं है। साथ ही उन्होंने आगामी कार्यक्रमों को लेकर संगठनात्मक अनुशासन पर विशेष बल दिया।
सहप्रभारी एवं जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मीकांत भास्कर ने कहा कि युवा कांग्रेस को अब जनआंदोलन का स्वरूप देना समय की मांग है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे केवल बैठकों तक सीमित न रहें, बल्कि आम जनता की समस्याओं को लेकर सड़क से सदन तक संघर्ष करें। उन्होंने पंचायत से जिला स्तर तक युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने की बात कही।
सहप्रभारी मोहनीश साहू ने कहा कि वर्तमान दौर में सोशल मीडिया और जनसंपर्क संगठन की सबसे बड़ी ताकत बन चुके हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से पार्टी की विचारधारा, योजनाओं और जनहितकारी मुद्दों को डिजिटल माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया तथा अनुशासन, निरंतर सक्रियता और आपसी समन्वय बनाए रखने पर जोर दिया।
बैठक में कार्यकारी जिला अध्यक्ष प्रताप चंद्रा एवं विधानसभा अध्यक्ष रोहित यादव और सूरज बंजारे की विशेष उपस्थिति रही। बैठक के अंत में सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर संगठन को मजबूत करने, युवाओं की आवाज को बुलंद करने और आगामी कार्यक्रमों को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने का संकल्प लिया।




