BNI बिलासपुर व्यापार एवं उद्योग मेला : तैयारियाँ जोरों पर, पत्रिका का भव्य विमोचन..

बिलासपुर। BNI बिलासपुर व्यापार एवं उद्योग मेला 2026 की तैयारियाँ पूरे उत्साह के साथ चल रही हैं। इसी क्रम में गत दिवस मेले की आधिकारिक पत्रिका का विमोचन शहर के अनेक गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य प्रायोजक फॉर्च्यून एलिमेंट्स तथा सह-प्रायोजक अद्वैत फार्म्स के संस्थापक अनिल मुंधरा सहित प्रकाश ग्वालानी, जितेंद्र गांधी, कमल सोनी, वरिष्ठ पार्षद राजेश सिंह, रोटरी क्लब से प्रकाश माहेश्वरी व पुरुषोत्तम अग्रवाल, टायर संघ से निट्टू सिंह परिहार तथा प्रेस जगत के अनेक वरिष्ठजन उपस्थित रहे।

29 जनवरी से 3 फरवरी तक आयोजित होने वाले इस बहुप्रतीक्षित मेले में प्रतिदिन विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। मेला संयोजक गणेश अग्रवाल ने मेले की विस्तृत जानकारी साझा करते हुए बताया कि यह आयोजन व्यापार, उद्योग, सामाजिक सेवा, संस्कृति और मनोरंजन का अनूठा संगम होगा।

मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. किरणपाल सिंह चावला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी निहारिका अभिषेक त्रिपाठी ने जानकारी दी कि सम्मान समारोह के अंतर्गत देहदान एवं नेत्रदान करने वाले दिवंगतजनों को श्रद्धांजलि देते हुए उनके परिजनों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही विवाह के 50 वर्ष पूर्ण कर चुके 11 दंपतियों, बच्चों की वीरता, सावित्रीबाई फुले नारी शक्ति पुरस्कार से 11 महिलाओं, विभिन्न जिलों के अग्रणी व्यापारियों, गिनीज बुक रिकॉर्ड धारकों को सम्मानित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त छत्तीसगढ़ सेवा रत्न सम्मान, उद्योगपति ऑफ द ईयर अवार्ड, स्टार्टअप अवार्ड, लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड सहित अनेक प्रतिष्ठित सम्मान प्रदान किए जाएंगे।

मेले में बिलासपुर गॉट टैलेंट, राइजिंग वॉइस ऑफ बिलासपुर, मिस्टर एवं मिस बिलासपुर, आइडियल कपल, रॉयल कपल, इंटर स्कूल डांस प्रतियोगिता, स्टार्टअप आइडिएशन अवार्ड, बॉडी बिल्डिंग, हेल्दी बेबी, मेहंदी, रंगोली, ड्राइंग-पेंटिंग एवं साइंस मॉडल प्रतियोगिता जैसी रोचक प्रतियोगिताएँ आयोजित होंगी।

मनोरंजन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में औरंगाबाद से आए जादूगर का प्रदर्शन, लोक नृत्य, भजन-कीर्तन, कवि सम्मेलन सहित अनेक आकर्षक प्रस्तुतियाँ होंगी। सामाजिक सरोकारों के अंतर्गत निःशुल्क स्वास्थ्य एवं रक्तदान शिविर, रोटरी क्लब ग्रीन द्वारा पौधों के माध्यम से अतिथियों का स्वागत, रोटरी क्लब यूनाइटेड द्वारा प्रतिदिन निःशुल्क सीपीआर प्रशिक्षण, तथा नाइस टेक के सहयोग से रोजगार मेला भी आयोजित किया जाएगा।

इस अवसर पर BNI मेला कार्यसमिति के 50 से अधिक सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें को-स्पॉन्सर निखिल माखीजा, डॉ. सचिन यादव, विनोद पाण्डेय, डॉ. कमलेश मौर्य, डॉ. लक्ष्मी अनंत, ललित अग्रवाल, शंकर राव, हरिकिशन साहू, डॉ. सत्येंद्र खूंटे, अंकित मोदी, अविनाश मोदी, आलोक केडिया, विजय देशमुख, रोहित मिश्रा, जसबीर चावला, विकास कुकरेजा, संतोष निषाद, जितेंद्र कमावीसदार, सह-संयोजक राजीव अग्रवाल, मनीष जैन, पंकज श्रीवास्तव, अंकित अग्रवाल, अंकिता तिवारी, शुचिता सिंह, अभिषेक श्रीवास्तव सहित अनेक गणमान्यजन शामिल रहे।

BNI बिलासपुर व्यापार एवं उद्योग मेला न केवल व्यापारिक गतिविधियों को नई दिशा देगा, बल्कि सामाजिक, सांस्कृतिक और मानवीय मूल्यों को भी सशक्त रूप से प्रस्तुत करेगा।