बिलासपुर में स्वामी विवेकानंद जयंती पर भव्य ‘स्वदेशी संकल्प दौड़’ का आयोजन..

बिलासपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर स्वदेशी संकल्प दौड़ का भव्य आयोजन किया गया। यह दौड़ देवकीनंदन चौक से प्रारंभ होकर प्रताप चौक, मेट्रो स्टूडियो, पुराना रिवर व्यू रोड, सिम्स चौक होते हुए स्वामी विवेकानंद उद्यान (कंपनी गार्डन) में सम्पन्न हुई। समापन अवसर पर स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।

स्वदेशी संकल्प दौड़ का आयोजन बिलासपुर संभाग मुख्यालय में किया गया, जिसमें संभागभर से बड़ी संख्या में युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री एवं बिलासपुर सांसद तोखन साहू ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी हम सभी के प्रेरणास्रोत हैं। उनके जीवन-दर्शन और विचार युवाओं को निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं। सीउठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए’ – यह संदेश आज भी उतना ही प्रासंगिक है।

उप-मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि राष्ट्रीय युवा दिवस हमें यह स्मरण कराता है कि देश का भविष्य युवाओं के हाथों में है। यदि युवा शिक्षित, जागरूक, आत्मनिर्भर और नैतिक होंगे, तो भारत को प्रगति से कोई नहीं रोक सकता। विवेकानंद जी ने देशसेवा को ईश्वर-सेवा बताया और गरीब, कमजोर व पीड़ितों की सहायता को सच्चा धर्म कहा।

बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक ने कहा कि रन फॉर स्वदेशी युवाओं को केंद्र में रखकर आयोजित एक प्रेरणादायी पहल है, जिसका उद्देश्य स्वदेशी मूल्यों, राष्ट्रीय गौरव और स्वामी विवेकानंद की शाश्वत शिक्षाओं का प्रसार करना है।

भाजयुमो प्रदेश महामंत्री जितेंद्र देवांगन ने बताया कि यह आयोजन छात्रों, युवा समूहों और समाज को फिटनेस, जागरूकता और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प के साथ जोड़ने का प्रभावी माध्यम है।

स्वदेशी जागरण मंच के देवेंद्र कौशिक ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को भारतीय उत्पाद अपनाने, स्थानीय उद्यमिता को बढ़ावा देने और आत्मनिर्भर भारत की भावना को मजबूत करना है।

इस अवसर पर बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला, भाजपा बिलासपुर शहर जिलाध्यक्ष दीपक सिंह ठाकुर, ग्रामीण जिलाध्यक्ष मोहित जायसवाल, महापौर पूजा विधानी सहित पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में भाजयुमो कार्यकर्ता व युवा उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में युवाओं का उत्साह, अनुशासन और राष्ट्रभक्ति का भाव देखने योग्य रहा, जिसने स्वामी विवेकानंद जी के विचारों को जन-जन तक पहुँचाने का कार्य किया।