प्राइवेट वीडियो वायरल करने की धमकी देकर मांगे 3 लाख, जशपुर का आशिक मिजाज आरोपी अब पहुंचा सलाखों के पीछे..

बिलासपुर। सिटी कोतवाली पुलिस ने ब्लैकमेलिंग के मामले में जशपुर निवासी संतोष कुमार यादव को गिरफ्तार किया है। आरोपी अपनी पुरानी पहचान की एक युवती को उसके प्राइवेट फोटो और वीडियो इंटरनेट पर डालने की धमकी दे रहा था। वीडियो न डालने के बदले उसने युवती से 3 लाख रुपये की मांग की थी, जिसके बाद डरी सहमी युवती ने थाने पहुंचकर पुलिस से मदद मांगी।

पढ़ाई के दौरान हुई दोस्ती बनी जी का जंजाल..

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक युवती और आरोपी संतोष यादव की पहचान साल 2021 में पढ़ाई के दौरान हुई थी। धीरे-धीरे दोनों में दोस्ती हो गई, जिसका फायदा उठाकर आरोपी ने कुछ निजी पल मोबाइल में कैद कर लिए। अब वही दोस्ती युवती के लिए मुसीबत बन गई। आरोपी संतोष यादव जो मूल रूप से जशपुर के फरसा बहार का रहने वाला है और फिलहाल सरकंडा के बसंत विहार इलाके में रह रहा था, उसने युवती को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।

3 लाख लाओ वरना वीडियो देख लेगा जमाना..

एसएसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की। आरोपी ने साफ कह दिया था कि अगर 3 लाख रुपये नहीं मिले तो वह सारे प्राइवेट वीडियो इंटरनेट पर वायरल कर देगा। युवती की शिकायत पर पुलिस ने बीएनएस की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। एडिशनल एसपी पंकज कुमार पटेल और सीएसपी गगन कुमार ने टीम बनाकर शनिवार को आरोपी को घेराबंदी कर धर दबोचा। पुलिस ने वह मोबाइल भी जब्त कर लिया है जिससे धमकी दी जा रही थी।

सावधान: डिजिटल दोस्ती कहीं पड़ न जाए भारी..

आजकल युवाओं में सोशल मीडिया और पढ़ाई के दौरान होने वाली दोस्ती के बाद निजी फोटो साझा करना आम हो गया है, जिसका फायदा संतोष जैसे अपराधी उठाते हैं। पुलिस ने अपील की है कि किसी भी अनजान या जान पहचान वाले व्यक्ति को अपनी निजी सामग्री न भेजें।