छत्तीसगढ़ बचाने गांव-गांव जाएगी आप ,400 से ज्यादा ब्लॉक अध्यक्षों के साथ आज से शुरू होगी बड़ी यात्रा..

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजनीति में अपनी जमीन तलाशने के लिए आम आदमी पार्टी (आप) ने अब तक का सबसे बड़ा दांव खेला है। पार्टी आज से अपनी महत्वाकांक्षी ‘छत्तीसगढ़ बचाओ यात्रा’ का आगाज करने जा रही है। इस यात्रा के जरिए पार्टी का लक्ष्य प्रदेश की सभी 11,664 ग्राम पंचायतों और 20 हजार से अधिक गांवों तक अपनी सीधी पहुंच बनाना है। चुनावी हार के बाद संगठन को फिर से जिंदा करने के लिए ब्लॉक स्तर पर 400 से ज्यादा नए अध्यक्षों की फौज भी मैदान में उतार दी गई है।

मैराथन बैठकों के बाद तैयार हुई रणनीति, 450 ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति..

पार्टी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष उत्तम जायसवाल ने बताया कि पिछले दो महीनों से पार्टी के भीतर बैठकों का दौर चल रहा था। दिल्ली से राष्ट्रीय संगठन महासचिव संदीप पाठक और सहप्रभारी मुकेश अहलावत के मार्गदर्शन में संगठन का नया ढांचा तैयार किया गया है। इसी के तहत पूरे प्रदेश में 450 ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं। जायसवाल ने दावा किया कि संसाधन भले ही सीमित हों, लेकिन कार्यकर्ताओं का जोश हाई है और इस यात्रा के बाद आम आदमी पार्टी एक नए और मजबूत अवतार में जनता के सामने होगी।

निकाय चुनाव पर नजर, बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं को किया सक्रिय..

आम आदमी पार्टी की इस यात्रा का असली मकसद आगामी नगरीय निकाय चुनाव हैं। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, लोकसभा और जिला स्तर पर हुई बैठकों में विधानसभा और बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को साफ निर्देश दिए गए हैं कि वे गांव-गांव जाकर स्थानीय मुद्दों को उठाएं। पार्टी अब केवल शहरों तक सीमित न रहकर ग्रामीण इलाकों में अपनी पैठ मजबूत करना चाहती है ताकि आने वाले चुनावों में दूसरी पार्टियों को कड़ी चुनौती दी जा सके।