बिलासपुर के राकेश तिवारी को महामंत्री और बीपी सिंह को प्रवक्ता की कमान, भाजपा किसान मोर्चा की नई टीम में दिखा अनुभव और जोश..

रायपुर। छत्तीसगढ़ भाजपा ने धान के कटोरे यानी ग्रामीण इलाकों में अपनी पकड़ और मजबूत करने के लिए किसान मोर्चा की नई टीम का एलान कर दिया है। प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव की सहमति से जारी इस सूची में बिलासपुर के दिग्गज नेता राकेश तिवारी को प्रदेश महामंत्री जैसी बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, मस्तूरी के कद्दावर और मुखर हिंदू नेता बीपी सिंह को प्रदेश प्रवक्ता बनाकर पार्टी ने साफ कर दिया है कि वह किसानों के मुद्दों पर अब और आक्रामक तरीके से अपनी बात रखेगी। बीपी सिंह इससे पहले मस्तूरी में विधायक प्रतिनिधि और विधानसभा संयोजक के तौर पर जमीन पर काफी सक्रिय रहे हैं।

भाजपा सूत्रों ने बताया कि इस फेरबदल के पीछे का असली मकसद किसानों के साथ सीधा रिश्ता जोड़ना है। पार्टी चाहती है कि मोर्चा के नेता खेतों तक पहुंचें और किसानों की छोटी-बड़ी दिक्कतों को सीधे सरकार तक पहुंचाएं। संगठन को अब बूथ लेवल पर खड़ा करने की तैयारी है ताकि आने वाले चुनावों में गांव-गांव तक पकड़ मजबूत हो सके।

इन चेहरों को मिली बड़ी जिम्मेदारी..

भाजपा ने इस बार क्षेत्रीय संतुलन और जातीय समीकरणों का खास ख्याल रखा है। नई टीम में बबलू खेलावन शर्मा, मुन्ना लाल चौधरी, अनिल अग्रवाल, भुनेश्वर चन्द्राकर, यशवर्धन वर्मा और मनीषा चन्द्राकर को उपाध्यक्ष की कुर्सी दी गई है। प्रदेश महामंत्री की कमान राकेश तिवारी के साथ ओमप्रकाश देवांगन भी संभालेंगे। मंत्रियों की सूची में संपूर्णानंद मिश्रा, सोयम मुक्का, मूलचंद लोधी, रत्तू राम गुप्ता, प्रशांत ठाकुर, राजेश साहू और देवेन्द्र कुमार को जगह मिली है।

खजाने और दफ्तर का जिम्मा इन्हें..

संगठन के हिसाब-किताब के लिए सुमित प्रताप सिंह को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। उनके साथ विनय साहू, मोतीलाल और अमित अग्रवाल हाथ बटाएंगे। कार्यालय का कामकाज रविश गुप्ता देखेंगे, जबकि नवीन कालिया और पवन अग्रवाल उनके सहयोगी होंगे। किसानों के बीच पार्टी की योजनाओं का ढिंढोरा पीटने के लिए गौतम सोनकर, नरोत्तम चौहान और उषा वैष्णव को प्रचार-प्रसार की टीम में रखा गया है।

बदलाव के मायने : बीपी सिंह और तिवारी पर भरोसा क्यों?

राजनीतिक जानकारों का कहना है कि बीपी सिंह और राकेश तिवारी जैसे जमीन से जुड़े नेताओं को आगे लाकर भाजपा ने बड़ा दांव खेला है। बीपी सिंह मस्तूरी इलाके में काफी लोकप्रिय हैं और संगठन के काम करने के तरीके को गहराई से समझते हैं। पार्टी का मानना है कि इन नई नियुक्तियों से ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ेगा।

किरण सिंह देव ने बताया कि नई टीम से उम्मीद है कि वे किसानों के हितों के लिए पूरी ताकत से काम करेंगे।