चक्रवाय धाम में संतों का मेला और श्रद्धा का सैलाब, खाद्य मंत्री ने की विकास कार्यों की झड़ी..

नांदघाट। बेमेतरा जिले के चक्रवाय धाम में पांच दिनों से चल रहा भव्य संत समागम और गुरु घासीदास जयंती मेला धूमधाम से संपन्न हो गया। समापन समारोह में प्रदेश के खाद्य मंत्री दयालदास बघेल मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। गिरौदपुरी के बाद छत्तीसगढ़ में सतनामी समाज के इस दूसरे सबसे बड़े समागम में देश भर से लाखों श्रद्धालु बाबा जी के मंदिर में मत्था टेकने पहुंचे। मंत्री दयालदास बघेल ने समाज को एकजुट रहने और बच्चों की शिक्षा पर विशेष जोर देने का संदेश दिया। उन्होंने इस मौके पर क्षेत्र के विकास के लिए लाखों रुपयों की सौगात भी दी।

विकास कार्यों का लोकार्पण..

समारोह के दौरान खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने चक्रवाय धाम में लगभग 50 लाख रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण किया। इसके साथ ही उन्होंने 12 लाख रुपए की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन की आधारशिला रखी। मंत्री ने मेला समिति को 1 लाख रुपए और अन्य विकास कार्यों के लिए 10 लाख रुपए देने का ऐलान भी किया। उन्होंने कहा कि सरकार की हर योजना का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचेगा। मंत्री ने अविभाजित मध्य प्रदेश के समय के कद्दावर नेता स्व. डेरहू प्रसाद घृतलहरे को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

समाज को दिया शिक्षा और एकता का मंत्र..

भाजपा अजा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सनम जांगड़े ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। उन्होंने अपने संबोधन में दयालदास बघेल के सेवाकाल की तारीफ की और उन्हें समाज का जागृत प्रहरी बताया। उन्होंने कहा कि गांव-गांव में बुनियादी सुविधाओं के विस्तार में मंत्री बघेल का बड़ा योगदान है। वहीं दयालदास बघेल ने कहा कि समाज को समय के साथ चलना होगा और बाबा जी के मनखे-मनखे एक समान के संदेश को जीवन में उतारना होगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि चुनौतियों का सामना करने के लिए शिक्षा ही सबसे बड़ा हथियार है।

श्रद्धा का ऐसा रूप कि गिरौदपुरी की याद आ जाए..

पिछले पांच दशकों से लग रहे इस मेले ने अब एक विशाल स्वरूप ले लिया है। पांच दिनों तक चले इस आयोजन में आस्था का ऐसा नजारा दिखा कि हर तरफ सफेद ध्वज और जैतखाम की गूंज सुनाई दी। दूर-दूर से आए संतों और महंतों का समाज के लोगों ने आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम में पद्मश्री उषा बारले, जिला पंचायत सभापति अंजय बघेल, नवागढ़ जनपद अध्यक्ष खोरबाहरा साहू और सरपंच सुनीता बघेल समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।