वरिष्ठ पत्रकार सुशील पाठक की 15वीं पुण्यतिथि पर बिलासपुर प्रेस क्लब में श्रद्धांजलि सभा, जीवन और संघर्षों को किया गया नमन..

बिलासपुर। बिलासपुर प्रेस क्लब परिसर में वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय सुशील पाठक की 15वीं पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान पत्रकारों, अधिवक्ताओं और प्रेस क्लब से जुड़े सदस्यों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए तथा उनके जीवन, कार्यशैली और पत्रकारिता के प्रति समर्पण को स्मरण किया।

कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ पत्रकारों ने स्वर्गीय पाठक को एक कर्मठ, निडर और संवेदनशील पत्रकार बताते हुए उनके साथ जुड़े अनुभव साझा किए। श्रद्धांजलि सभा के दौरान सभी उपस्थितजनों ने दो मिनट का मौन रखकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

वरिष्ठ पत्रकार कमलेश शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि स्वर्गीय सुशील पाठक अपने कार्य के प्रति अत्यंत सजग और प्रतिबद्ध थे। उन्होंने बताया कि पाठक अपने घर के समीप अज्ञात हमलावरों की गोली का शिकार हुए थे। यह घटना न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे पत्रकारिता जगत के लिए गहरा आघात रही। दुर्भाग्यवश, इतने वर्षों बाद भी इस जघन्य मामले में अपराधियों का पता नहीं चल सका है।

वरिष्ठ पत्रकार एवं अधिवक्ता सलीम काज़ी ने कहा कि इस मामले को लेकर बिलासपुर प्रेस क्लब ने संगठित रूप से आवाज उठाई थी और हाई कोर्ट स्तर तक प्रयास किए गए थे। उन्होंने कहा कि यह घटना पत्रकारों की सुरक्षा से जुड़ा एक गंभीर प्रश्न बनकर सामने आई थी।

इस अवसर पर बिलासपुर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष इरशाद अली एवं पूर्व सचिव दिलीप यादव ने भी स्वर्गीय सुशील पाठक को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके पत्रकारिता क्षेत्र में दिए गए योगदान को याद किया और उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।

श्रद्धांजलि सभा में वरिष्ठ पत्रकारों एवं युवा पत्रकारों की बड़ी उपस्थिति रही। कार्यक्रम में एडवोकेट एवं वरिष्ठ पत्रकार सलीम काज़ी, पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष कमलेश शर्मा, इरशाद अली, दिलीप यादव, वरिष्ठ पत्रकार अखिल वर्मा, प्रियंक परिहार, मनीष त्रिपाठी, जे.पी.अग्रवाल, श्याम पाठक, जितेंद्र थवाईत, दीपक देवांगन, राहुल ठाकुर, संजीव सिंह, जियाउल्लाह खान, संजय यादव, सतीश मिश्रा, विशाल झा, अमन पांडेय, उदय सिंह ठाकुर, मनीष पाल, दिव्यांशु साहू, पूर्व उपाध्यक्ष मनीष शर्मा, पूर्व सहसचिव रमेश राजपूत सहित अनेक वरिष्ठ सदस्य और युवा पत्रकार उपस्थित रहे।

सभी ने स्वर्गीय सुशील पाठक को एक जुझारू, निर्भीक और आदर्श पत्रकार के रूप में याद करते हुए उनके योगदान को नमन किया।