शराब घोटाले में सौम्या चौरसिया अब 14 दिन जेल में रहेंगी, उनके बयान पर पूर्व आबकारी कमिश्नर निरंजन दास भी गिरफ्तार..

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी को बड़ी कामयाबी मिली है। शुक्रवार को रायपुर की विशेष अदालत ने पूर्व मुख्यमंत्री की करीबी रही सौम्या चौरसिया को 14 दिनों की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। सौम्या की गिरफ्तारी के बाद उनके बयानों के आधार पर ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्व आबकारी आयुक्त और निलंबित आईएएस अधिकारी निरंजन दास को भी धर दबोचा है। 16 दिसंबर को गिरफ्तारी के बाद तीन दिनों की रिमांड खत्म होने पर सौम्या को कोर्ट में पेश किया गया था जहां से उन्हें सीधे जेल भेजने का आदेश हुआ।

डायरी के पन्नों और गवाहों ने खोली काली कमाई की पोल..

अदालत में ईडी के वकीलों ने घोटाले की जो परतें खोलीं उसने सबको हैरान कर दिया। जांच एजेंसी ने कोर्ट को बताया कि घोटाले के पैसे सीधे सौम्या चौरसिया तक पहुंचते थे। केके श्रीवास्तव लक्ष्मी नारायण बंसल और निखिल चंद्राकर जैसे गवाहों ने कबूल किया है कि उन्होंने सौम्या तक करोड़ों रुपए पहुंचाए। निखिल चंद्राकर ने अपने बयान में बताया कि उसने सप्लाई एजेंट के तौर पर काम करते हुए करीब 5 करोड़ रुपए सौम्या को दिए। वहीं केके श्रीवास्तव ने स्वीकार किया कि उसने 72 करोड़ रुपए सौम्या के पास पहुंचाए और उनके ही आदेश पर हवाला के जरिए पैसों का लेन-देन हुआ।

करोड़ों का हिसाब और डिजिटल सबूतों का शिकंजा..

ईडी की तफ्तीश में यह बात सामने आई है कि शराब घोटाले के करीब 115 करोड़ रुपए सौम्या चौरसिया तक पहुंचे हैं। आयकर विभाग की जांच में जो डायरी जब्त हुई थी उसमें साफ-साफ लिखा है कि साढ़े 43 करोड़ रुपए सीधे उनके पास आए। ईडी के अधिकारियों ने जांच में पाया कि सौम्या चौरसिया शराब सिंडिकेट के दूसरे लोगों के साथ लगातार संपर्क में थीं। डिजिटल सबूतों और फोन कॉल की डिटेल ने इस बात की पुष्टि की है कि मनी लॉन्ड्रिंग के इस पूरे खेल में सौम्या की भूमिका बहुत बड़ी थी।

निलंबित आईएएस निरंजन दास पर भी गिरी गाज..

घोटाले की आंच अब बड़े प्रशासनिक अधिकारियों तक पहुंच गई है। सौम्या चौरसिया से हुई पूछताछ में कई चौंकाने वाले नाम सामने आए हैं। इसी कड़ी में निलंबित आईएएस निरंजन दास को गिरफ्तार किया गया है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में कुछ और रसूखदार चेहरे ईडी की गिरफ्त में आ सकते हैं। फिलहाल सौम्या चौरसिया को जेल भेज दिया गया है और अब उनसे जेल में ही आगे की पूछताछ की तैयारी चल रही है।