गांजा बेचते युवक पकड़ाया : सिरगिट्टी पुलिस की कार्रवाई, आरोपी को भेजा जेल..

बिलासपुर। सिरगिट्टी पुलिस ने जिले में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री पर कड़ा प्रहार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत, सिरगिट्टी पुलिस ने गांजा बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे एक आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से साढ़े पांच किलो से ज्यादा गांजा जब्त किया गया है, जिसकी कीमत लगभग 66 हजार रुपए बताई जा रही है।

मध्य प्रदेश का है आरोपी, गांजा बेचते पुलिस के हत्थे चढ़ा..

थाना सिरगिट्टी निरीक्षक किशोर केंवट ने बताया कि 14 दिसंबर 2025 को उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि मरीमाई मंदिर के पास एक युवक काले रंग के पिट्ठू बैग में अवैध गांजा रखकर नशा करने वाले युवकों को बेच रहा है। सूचना मिलते ही, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल और नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाइन) निमितेश सिंह के मार्गदर्शन में एक टीम तुरंत मौके पर रवाना हुई। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी तरुण सिंह अर्गल उर्फ रितीक (उम्र 23 साल), निवासी चकबतरा, भिण्ड, मध्य प्रदेश को पकड़ा।

66 हजार रुपए का गांजा जब्त, NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई..

तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से 5.590 किलोग्राम अवैध गांजा जब्त किया गया, जिसकी बाजार कीमत 66 हजार रुपए है। पुलिस ने आरोपी तरुण सिंह अर्गल के खिलाफ अपराध क्रमांक 709/2025, धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। विधिवत कार्रवाई पूरी करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेश पर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।