

बिलासपुर। हिर्री थाना पुलिस ने अपने मालिक की गाड़ी के टायर चोरी करने वाले दो आरोपियों को घटना के चंद घंटों के भीतर ही गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने चोरी किए गए 8 नग टायर और डिस्क भी बरामद किए हैं, जिनकी कीमत करीब 2 लाख 80 हजार रुपये बताई गई है।
ड्राइवरों ने ही मिलकर दिया वारदात को अंजाम..
थाना हिर्री से मिली जानकारी के अनुसार, प्रार्थी दुर्गा प्रसाद निवासी सरकंडा ने 11 दिसंबर 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि उनकी दो ट्रेलर गाड़ियां (क्रमांक सीजी 10 बीएल 5084 और सीजी 10 बीएल 5081) भोजपुरी टोल प्लाजा के सामने कौशिक ढाबा के पास खड़ी थीं। इन गाड़ियों को आरोपी ड्राइवर राजीव कुमार उर्फ आकाश यादव और अरुण यादव चलाते थे।
11 दिसंबर को सुबह करीब 7-8 बजे जब प्रार्थी ने जीपीएस से गाड़ी की लोकेशन देखकर मौके पर जाकर देखा, तो दोनों ट्रेलरों से कुल 8 नग जेके कंपनी के टायर मय डिस्क गायब थे। चोरी किए गए टायरों की कुल कीमत 2 लाख 80 हजार रुपये थी।
जशपुर ले जाते पकड़े गए चोर..
शिकायत मिलने के तुरंत बाद हिरी पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह को मामले की जानकारी दी गई और उनके निर्देश पर सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्य की मदद से आरोपियों की तलाश की गई।
पुलिस को पता चला कि आरोपी ड्राइवर राजीव कुमार उर्फ आकाश यादव चोरी किए गए टायरों को एक पिकअप वाहन (क्रमांक जे एच 07 एल 8763) में लोड कर जशपुर की तरफ बेचने के लिए जा रहा है। थाना हिरी की टीम ने तत्काल पीछा किया और पत्थलगांव थाना क्षेत्र में आरोपी राजीव कुमार उर्फ आकाश यादव और उसके साथी चालक अरुण कुमार यादव को पकड़ लिया।
आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त सबूत मिलने पर पुलिस ने 12 दिसंबर 2025 को दोनों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों (अरुण कुमार यादव, 32 साल, निवासी नवादा, बिहार और राजीव उर्फ आकाश यादव, 30 साल, निवासी जमुई, बिहार) को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।



