भारतीय नगर मुक्तिधाम में तेजी से नवनिर्माण – अग्रवाल सेवा समिति के प्रयासों से संवार रहा संपूर्ण परिसर..

बिलासपुर।अग्रवाल सेवा समिति के तत्वाधान में भारतीय नगर मुक्तिधाम का संधारण, रखरखाव, जिर्णोद्धार एवं नवनिर्माण कार्य बड़े पैमाने पर निरंतर जारी है। मुक्तिधाम में चल रहे सभी कार्य सामाजिक दानदाताओं के सहयोग से संपन्न हो रहे हैं। समिति का उद्देश्य मुक्तिधाम को स्वच्छ, व्यवस्थित, सुरक्षित और आधुनिक सुविधाओं से युक्त बनाना है।

वर्तमान में समिति द्वारा मुक्तिधाम परिसर में सुंदर एवं सुव्यवस्थित गार्डन, पार्किंग, शेड, बैठक व्यवस्था, अंत्येष्टि चबूतरा, तथा दशगात्र आदि कार्यक्रमों के लिए आवश्यक सुविधाओं का निर्माण किया जा रहा है। इसके साथ ही लाइट, पंखा, वाटर कूलर, फव्वारा, वृक्षारोपण, बाथरूम-स्नानघर, तथा पूरे परिसर में नई सीसी रोड का निर्माण भी शामिल है। सुरक्षा की दृष्टि से पूरे मुक्तिधाम को सीसीटीवी कैमरों से सुसज्जित किया जा रहा है तथा परमानेंट गार्ड, माली, सफाई कर्मी एवं लेबर की नियमित व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

सेवा समिति को इस कार्य में नगर निगम प्रशासन, जिला प्रशासन एवं बिलासपुर विधायक महोदय का लगातार सहयोग प्राप्त हो रहा है। चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने हेतु नगर पालिका निगम आयुक्त अमित कुमार जी भारतीय नगर मुक्तिधाम पहुंचे तथा शेष बच रहे आवश्यक कार्यों को शीघ्र करवाने का आश्वासन दिया।

अग्रवाल सेवा समिति ने सामाजिक सहयोग के साथ मुक्तिधाम के समुचित रखरखाव की जिम्मेदारी निभाने का संकल्प लिया है। समिति के सदस्य अपील करते हैं कि मुक्तिधाम में आने वाले सभी आम नागरिक स्वच्छता, सुव्यवस्थित पार्किंग, तथा नियमों के पालन में अपना निरंतर सहयोग प्रदान करें, ताकि यह पवित्र स्थल सभी के लिए स्वच्छ, सुंदर और सुविधाजनक बना रहे।