गिधवा-परसदा में अब परिंदों का घर, बर्ड सफ़ारी और नया सेंटर शुरू ; ईको पर्यटन को बड़ी ताकत..

बेमेतरा। बेमेतरा जिले के नगधा में आज एक बड़ा और खास कार्यक्रम हुआ। वन मंत्री केदार कश्यप जी और कैबिनेट मंत्री दयालदास बघेल जी ने मिलकर गिधवा-परसदा में बने अत्याधुनिक बर्ड इंटरप्रिटेशन सेंटर का उद्घाटन किया। इसके साथ ही लंबे समय से इंतजार हो रही बर्ड सफ़ारी की भी विधिवत शुरुआत कर दी गई। इस नई पहल से अब गिधवा-परसदा बर्ड-वॉचिंग के लिए छत्तीसगढ़ का एक मजबूत और पहचाना जाने वाला केंद्र बन गया है।

प्रकृति को जानने का नया ठिकाना..

वन विभाग की तरफ से बनाए गए इस नए इंटरप्रिटेशन सेंटर से लोगों को प्रकृति और पक्षियों के बारे में ढेरों जानकारी मिलेगी। यह सेंटर बताएगा कि यहां की स्थानीय हरियाली कैसी है, प्रवासी पक्षी कैसे व्यवहार करते हैं, और दलदली इलाके कैसे काम करते हैं। इससे आम लोगों में पर्यावरण बचाने के लिए जागरूकता बढ़ेगी। अधिकारियों का कहना है कि यह केंद्र पर्यावरण को नुकसान पहुंचाए बिना पर्यटन को बढ़ावा देगा।

इन नेताओं और अधिकारियों की रही मौजूदगी..

इस मौके पर साजा विधायक ईश्वर साहू जी, बेमेतरा विधायक दीपेश साहू जी और पूर्व विधायक अवधेश चंदेल जी खास तौर पर मौजूद थे। वन विभाग की ओर से मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) अरुण पांडे जी, पूर्व प्रधान मुख्य वन संरक्षक राकेश चतुर्वेदी जी, दुर्ग परिक्षेत्र की मुख्य वन संरक्षक सुश्री एम. मरसी बेला जी, दुर्ग वनमंडल अधिकारी दीपेश कपिल जी और कवर्धा वनमंडल अधिकारी निखिल अग्रवाल जी सहित कई अधिकारी-कर्मचारी और प्रकृति-प्रेमी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

स्थानीय लोगों को मिलेगा रोजगार..

वन विभाग की इस पहल को एक दूरदर्शी कदम माना जा रहा है। इससे स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नए मौके बनेंगे और सामुदायिक भागीदारी बढ़ेगी। अधिकारियों का मानना है कि गिधवा-परसदा अब छत्तीसगढ़ की प्रमुख प्राकृतिक धरोहर के रूप में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने की तरफ तेज़ी से बढ़ रहा है।