

रायपुर। छत्तीसगढ़ कैडर के तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी पुष्कर शर्मा अब दिल्ली में खुफिया जिम्मेदारी संभालेंगे। राज्य सरकार ने 2018 बैच के इस अधिकारी को इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) में असिस्टेंट डायरेक्टर के पद पर प्रतिनियुक्ति के लिए औपचारिक रूप से रिलीव कर दिया है। गृह मंत्रालय द्वारा कुछ दिन पहले उनकी नई पोस्टिंग का आदेश जारी किया गया था। रिलीव होने के बाद अब वे नई जिम्मेदारी संभालने के लिए दिल्ली रवाना होंगे। वर्तमान में वह वीआईपी बटालियन, माना (रायपुर) में कमांडेंट के पद पर तैनात थे।
आईआईटी से आईपीएस तक का सफर..
आईपीएस पुष्कर शर्मा मूल रूप से बिहार की राजधानी पटना के रहने वाले हैं। उनके पिता सरकारी इंजीनियर थे। इसी कारण उनकी स्कूली शिक्षा उत्तरप्रदेश के फतेहपुर और राजस्थान के कोटा से हुई। उन्होंने आईआईटी बीएचयू से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री ली। इसके बाद यूपीएससी की तैयारी शुरू की और चौथे अटेम्प्ट में 228वीं रैंक के साथ यूपीएससी परीक्षा पास करके आईपीएस बने।
फील्ड में भी रहे सक्रिय..
पुष्कर शर्मा ने 17 दिसंबर 2018 को सर्विस जॉइन की और उन्हें छत्तीसगढ़ कैडर मिला। ट्रेनिंग खत्म करने के बाद उन्हें रायगढ़ जिले में प्रशिक्षु आईपीएस के तौर पर पहली फील्ड पोस्टिंग मिली। इसके बाद वह अंबिकापुर में सीएसपी रहे। उन्होंने नारायणपुर जिले में एडिशनल एसपी नक्सल ऑपरेशन के तौर पर भी काम किया। नारायणपुर जिले में ही उन्हें पुलिस अधीक्षक के तौर पर पहली पोस्टिंग मिली। बाद में वह सारंगढ़– बिलाईगढ़ जिले के भी एसपी रहे। अब वह केंद्र सरकार में अहम भूमिका निभाने दिल्ली जा रहे हैं।



