

बिलासपुर। जिले के कोटा और तखतपुर ब्लॉक में खाद्यान्न वितरण और ई-केवाईसी जैसे ज़रूरी काम में लापरवाही बरतने पर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। एसडीएम ने कोटा की दो और तखतपुर की एक शासकीय उचित मूल्य दुकान को तत्काल निलंबित कर दिया है। ये दुकानें हैं कोटा की पुडु और मिट्ठूनवागांव और तखतपुर की जरौंधा। इन दुकानों पर उपभोक्ताओं का ई-केवाईसी नहीं कराने, धान खरीदी के लिए खाली बारदाना उपलब्ध नहीं कराने और समय पर राशन वितरण नहीं करने का गंभीर आरोप लगा है।
पुडु दुकान पर गंभीर अनियमितता..

कोटा की शासकीय उचित मूल्य दुकान पुडु को खाद्यान्न वितरण में अनियमितता बरतने, ई-केवाईसी नहीं करने, अक्टूबर माह का डीडी (डिमांड ड्राफ्ट) जमा नहीं करने और पीडीएस के बारदाना (खाली बोरे) उपलब्ध नहीं कराने के आरोप में निलंबित किया गया है। दुकान संचालक पर लापरवाही के कई मामले सामने आए हैं।
15 नवंबर तक राशन नहीं बाँटा..


कोटा की मिट्ठू नवागांव और तखतपुर की जरौंधा शासकीय उचित मूल्य दुकानों पर सबसे बड़ी गाज राशन वितरण में देरी और ई-केवाईसी में उदासीनता बरतने के कारण गिरी है। इन दोनों दुकानों ने 15 नवंबर तक उपभोक्ताओं को खाद्यान्न वितरण नहीं किया था, जिससे हितग्राहियों को परेशानी उठानी पड़ी। साथ ही, ई-केवाईसी करने के काम में भी इन्होंने कोई रुचि नहीं दिखाई थी। एसडीएम ने इन तमाम आरोपों को देखते हुए यह निलंबन की कार्रवाई की है।



