लकड़ी तस्करों पर वन विभाग का छापा : सेमल के लट्ठे से भरा ट्रक और लोडर मशीन जब्त, UP के आरोपी समेत दो गिरफ्तार..

बलरामपुर। वन विभाग ने अवैध लकड़ी परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है वन विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सेमल के 13 नग लट्ठे अवैध रूप से ले जा रहे एक महिंद्रा ट्रक और लोडर मशीन को जब्त कर लिया है। इस मामले में उत्तर प्रदेश के एक आरोपी सहित दो लोगों को मौके से गिरफ्तार किया गया है।वनमण्डलाधिकारी आलोक कुमार बाजपेयी के निर्देश पर ये कार्रवाई हुई है।

वनपरिक्षेत्र बलरामपुर के सर्किल बरदर, बीट जरहाडीह में अवैध परिवहन की सूचना मिली थी, जिसके बाद वनपरिक्षेत्राधिकारी निखिल सक्सेना और उनकी टीम ने तुरंत घेराबंदी की।

जब्त और गिरफ्तारी..

टीम ने मौके से महिंद्रा ट्रक (क्रमांक CG 15 DF 1373) को रोका, जिसमें सेमल के 13 नग लट्ठे अवैध रूप से लोड थे। लकड़ी लोड करने में इस्तेमाल की जा रही एक लोडर मशीन भी जब्त कर ली गई है।

वन विभाग ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है:

अनिल यादव, पिता सुनेश्वर यादव, निवासी ग्राम बलरामपुर।    

अफसर अली, पिता शोकत अली, निवासी मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश)।

डीएफओ ने दी चेतावनी..

वनमण्डलाधिकारी आलोक कुमार बाजपेयी ने बताया कि वन अपराधों पर विभाग की पैनी नजर है। उन्होंने कहा कि जैसे ही सेमल लकड़ी की अवैध तस्करी की सूचना मिली, तत्काल टीम भेजकर ट्रक, लोडर और अवैध लकड़ी को जब्त कर लिया गया। बाजपेयी ने साफ शब्दों में चेतावनी दी कि वन संपदा की रक्षा विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है और अवैध गतिविधियों में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

गिरफ्तार आरोपियों पर भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 41 व 52 और छत्तीसगढ़ अनिवहन (वनोपज) नियम 2001 के नियम 22 के तहत कार्रवाई की गई है। वन विभाग ने बताया कि अन्य सह आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश जारी है और जंगल की सुरक्षा का यह अभियान आगे भी पूरी मजबूती के साथ जारी रहेगा।