नेचर कैंप की सड़क पर दिखा तेंदुआ, वन विभाग ने बढ़ाई गश्त..

मरवाही। मरवाही वन मंडल के नेचर कैंप इलाके में वन्यजीवों की सक्रियता एक बार फिर बढ़ गई है। सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात लगभग दो बजे एक राहगीर को सड़क पार करता हुआ एक बड़ा तेंदुआ दिखाई दिया। अचानक सामने आए इस जंगली जानवर को देखकर राहगीर घबरा तो गया, लेकिन उसने सुरक्षित दूरी बनाकर इस घटना को देखा और तुरंत वन विभाग को इसकी सूचना दी। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में तेंदुए की मौजूदगी को लेकर सतर्कता बढ़ गई है।

डीएफओ ने दी जानकारी..

इस मामले में वन विभाग की डीएफओ ने बताया कि नेचर कैंप और उसके आसपास का पूरा इलाका तेंदुए समेत कई वन्यजीवों का प्राकृतिक आवास है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में पहले भी जंगली जानवरों की आवाजाही के संकेत मिलते रहे हैं। अधिकारियों के अनुसार, अभी तक किसी भी तरह की अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है, लेकिन वन विभाग लगातार निगरानी बनाए हुए है।

रात में सावधानी बरतने की अपील..

वन विभाग ने ग्रामीणों और इस मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों से खास अपील की है कि वे रात के समय सावधानी बरतें। विभाग ने लोगों से कहा है कि वे अपने वाहन धीमी गति से चलाएं और बिना किसी जरूरत के जंगल के भीतर न जाएं। डीएफओ ने बताया कि विभाग ने क्षेत्र में नियमित गश्त बढ़ा दी है, ताकि इंसान और वन्यजीव के बीच संघर्ष की कोई स्थिति न बन पाए।