बिलासपुर। बिलासपुर के प्रसिद्ध मिठाई स्टोर मौसाजी स्वीट्स पर सोमवार को स्टेट जीएसटी टीम ने एक बड़ी कार्रवाई की है। रायपुर और बिलासपुर की संयुक्त टीम ने शहर की सभी 5 शाखाओं (श्रीकांत वर्मा मार्ग, तिफरा, सरकंडा, मंगला, गोलबाजार) पर दबिश दी।

सूत्रों के मुताबिक, यह छापा तब मारा गया जब टीम ने सुबह उसी स्वीट्स की दुकान पर नाश्ता किया था, और शाम 4:30 बजे अचानक जांच शुरू कर दी।
क्या मिला जांच में?
जीएसटी अधिकारियों ने सभी संस्थानों से दस्तावेज, कंप्यूटर, लैपटॉप, रजिस्टर और फाइलें कब्जे में ले लिए। अधिकारियों ने सिस्टम के सॉफ्टवेयर में दर्ज लेन-देन का पूरा हिसाब चेक किया। जॉइंट कमिश्नर के नेतृत्व में टीम ने बिल पर्चियों और टैक्स भुगतान से जुड़े सभी कागजात देर रात 12 बजे तक खंगाले।
हालांकि, विभाग ने अभी आधिकारिक खुलासा नहीं किया है, लेकिन शहर में इस बात की जोरदार चर्चा है कि संस्थान में टैक्स की बड़ी हेराफेरी पकड़ी गई है। जॉइंट कमिश्नर रात 10:30 बजे निकल गए, लेकिन अन्य अधिकारी देर रात तक जांच करते रहे। अधिकारियों ने कुछ जरूरी दस्तावेजों की कॉपी भी अपने साथ ले ली है।

