हम पर कोई हाथ नहीं डाल सकता हमारा दबदबा है,कार की छत पर दबंगई दिखाने वाले 3 युवको की पुलिस ने निकाली हेकड़ी, ड्रोन-कार सब जब्त अब लाइसेंस होगा रद्द..

बिलासपुर। लोगों को रीलबाजी लगातार महंगी पड़ रही है। कभी छत पर रील बनाते वक्त गिरकर मौत हो रही है कभी नदी में नहाते समय बह जाने से जान जा रही है तो कभी चलती गाड़ी में रील बनाने से सड़क दुर्घटना में जान से हाथ धोना पड़ रहा है बावजूद इसके बिलासपुर में युवाओं के सिर से रील (Reel) का भूत उतरने का नाम नहीं ले रहा है, जबकि मामला पहले से ही छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट की निगरानी में चल रहा है।

ताजा मामला शहर के न्यू रिवर व्यू रोड पर दबंगई दिखाने का है यहां कार की छत पर खड़े होकर स्टंट करने का नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें सिविल लाइन पुलिस ने इस पर कठोर कार्रवाई करते हुए स्टंट करने वाले तीन युवकों की हेकड़ी निकाल दी

खास बात यह है कि वही युवक, जो वीडियो में कह रहा था, “हमारा दबदबा है, हम पर कोई हाथ नहीं डाल सकता,” अब थाने के सामने कान पकड़कर माफी मांगते दिखा।

दबंगई दिखाई, लाइसेंस जब्त..

यह वायरल वीडियो सिविल लाइन थाना क्षेत्र के नए रिवर व्यू रोड का है। वीडियो में साफ दिख रहा था कि एक युवक बिना नंबर की सिल्वर स्विफ्ट कार की छत पर खड़ा है, फिर बोनट पर बैठ जाता है। वीडियो में युवक डायलॉग बोल रहा था, जिससे पता चलता है कि वह कानून को खुली चुनौती दे रहा था।

पुलिस ने वीडियो पर संज्ञान लिया और तुरंत जांच शुरू की। थाना सिविल लाइन पुलिस ने बताया कि बिना नंबर प्लेट वाली कार पर प्रसून यादव (21) स्टंट कर रहा था, जबकि आदित्य राणा (18) कार चला रहा था। वीडियो को ओंकार पटेल (25) ड्रोन कैमरे से रिकॉर्ड कर रहा था। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही, बिना नंबर की स्विफ्ट कार और ड्रोन कैमरा भी जब्त कर लिया गया है।

हाईकोर्ट को चुनौती देना पड़ा महंगा..

अधिकारियों ने बताया कि इन तीनों युवकों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 281 और 3(5) के साथ मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184 और 189 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। इतना ही नहीं, पुलिस ने इन दबंग युवकों के लाइसेंस निलंबित करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।

पुलिस ने इसलिए भी कड़ी कार्रवाई की क्योंकि इससे पहले रतनपुर रोड पर हाईवे रोककर तलवार से केक काटना और रिवर-व्यू पर बाइक से स्टंट करने के कई मामले सामने आ चुके हैं, जिस पर हाईकोर्ट ने खुद संज्ञान लेकर कड़ी नाराजगी जताई थी। कोर्ट की चेतावनी के बावजूद स्टंटबाजी न थमना, कानून के प्रति युवाओं की लापरवाही को दिखाता है। पुलिस ने साफ चेतावनी दी है कि भविष्य में रील बनाने के नाम पर अपनी और दूसरों की जान जोखिम में डालने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।