जर्जर सड़कें, बिजली बिल, धान खरीदी : कांग्रेस का हल्ला बोल, कलेक्टोरेट पहुंचने से पहले पुलिस ने रोका..

बिलासपुर। कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में जर्जर सड़कों, बढ़े हुए बिजली बिल, धान खरीदी में अव्यवस्था और रजिस्ट्री शुल्क जैसे जनता से जुड़े अहम मुद्दों को लेकर गुरुवार को विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता पैदल मार्च करते हुए नेहरू चौक से कलेक्टोरेट कार्यालय की ओर बढ़े। कार्यकर्ताओं ने इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की।

कलेक्टोरेट परिसर से पहले ही पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए मजबूत बैरिकेडिंग कर रखी थी। प्रदर्शनकारी उग्र होकर बैरिकेडिंग की तरफ बढ़े और उसे तोड़ने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के चलते वे सफल नहीं हो पाए। बैरिकेडिंग के पास पहुँचते ही पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच ज़बरदस्त धक्का मुक्की हुई, जिससे मौके पर तनाव बढ़ गया।

स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने वज्र वाहन और वाटर कैनन का इस्तेमाल किया। पुलिस ने पानी की तेज बौछारें मारकर भीड़ को आगे बढ़ने से रोका। इस दौरान बिलासपुर कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी समेत बैरिकेडिंग पर चढ़ने की कोशिश कर रहे कई कार्यकर्ता नीचे गिर पड़े।

देखें वीडियो..

कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि भाजपा सरकार में आम जनता कई गंभीर समस्याओं से जूझ रही है। इन्हीं मुद्दों को लेकर उन्होंने कलेक्टर कार्यालय का घेराव करने की कोशिश की थी। पुलिस ने पहले से ही भारी सुरक्षा व्यवस्था तैनात कर रखी थी।

देखें वीडियो..

सीएसपी सिविल लाइन निमितेश सिंह ने बताया कि कांग्रेस पार्टी अपनी अलग-अलग मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रही थी। उनकी योजना कलेक्टोरेट तक जाने की थी। इसे देखते हुए पुलिस ने पहले से ही पूरी प्लानिंग कर ली थी और पर्याप्त बल तैनात करके मजबूत बैरिकेडिंग लगा दी थी, ताकि भीड़ को आगे बढ़ने से रोका जा सके। तेज पानी की बौछारों के बावजूद कार्यकर्ता कुछ देर डटे रहे, लेकिन प्रशासन की चाक चौबंद व्यवस्था के सामने कांग्रेस का यह प्रदर्शन लगभग बेअसर रहा।