

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहाँ कबाड़ दुकान संचालक ने विवाद के बीच अपने पालतू कुत्ते को एक युवक पर हमला करने के लिए उकसा दिया। हमले में युवक की दाहिनी जांघ बुरी तरह से जख्मी हो गई। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की पुलिस ने आरोपी संचालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला..
कतियापारा निवासी सुमीत कुशवाहा जो पेशे से वाहन चालक है, मंगलवार को अपने तीन साथियों आलोक वर्मा, रिंकू देवागन और राज प्रधान उर्फ दादू के साथ पुराने बस स्टैंड पर कबाड़ दुकान चलाने वाले राजू साहू से मिलने गया था।
सुमीत कुशवाहा ने पुलिस को बताया कि वह अपने साथी राज प्रधान के साथ राजू साहू की हुई पुरानी लड़ाई का कारण जानने के लिए वहाँ पहुंचा था। बातचीत के दौरान दोनों पक्षों में तीखी बहस और नोकझोंक शुरू हो गई। गुस्से में आकर कबाड़ी राजू साहू ने मौके पर ही अपनी पालतू डॉगी को युवकों पर हमला करने के लिए छोड़ दिया।
कुत्ते के अचानक हमले से घबराकर युवक भागने लगे, लेकिन कुत्ते ने भौंकते हुए सुमीत कुशवाहा का पीछा किया और उसकी कमर के नीचे दाहिनी जांघ पर काट लिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
सुमीत को उसके साथी युवकों की मदद से किसी तरह मौके से सुरक्षित निकाला गया। सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपी राजू साहू के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।




