नौकरी से निकालने पर गुस्साया, कर्मचारी पर किया जानलेवा हमला, गिरफ्तार..

बिलासपुर। जिले के बिल्हा थाना क्षेत्र में नौकरी से निकाले जाने से नाराज एक युवक ने अपने पूर्व साथी कर्मचारी पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस ने इस मामले में तत्परता दिखाते हुए चंद घंटों के भीतर ही आरोपी को धर दबोचा। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस ने उसके पास से चाकू और दो मोबाइल भी जब्त किए हैं।

भवानी चौक के पास दिया वारदात को अंजाम..

बिल्हा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित सूरज सिंह खुसरो ने पुलिस को सूचना दी कि 20 नवंबर 2025 को भवानी चौक, दगौरी से आगे इण्डेन गैस एजेंसी के पास मेनरोड के किनारे खेत में मुकेश कुमार साहू ने उस पर चाकू से हमला किया है। यह हमला कंपनी से नौकरी से निकाले जाने के कारण हुए गुस्से में किया गया था।

थाना प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार साहू ने वरिष्ठ अधिकारियों को घटना की जानकारी दी और तुरंत टीम गठित कर आरोपी की तलाश शुरू की।

भागने की फिराक में था आरोपी, स्टेशन से धरा गया..

पुलिस टीम ने आरोपी विनोद कुमार साहू उर्फ मुकेश कुमार साहू (32), जो मूल रूप से मुंगेली जिले का निवासी है। पुलिस को पता चला कि आरोपी वारदात को अंजाम देकर भागने की फिराक में दगौरी रेलवे स्टेशन के प्रतीक्षालय में छिपा हुआ था। पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगा, जिसे मौके पर मौजूद पुलिस स्टाफ ने पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक बटनदार चाकू और दो नग मोबाइल जब्त किए गए। बिल्हा पुलिस ने आरोपी विनोद कुमार साहू को विधिवत गिरफ्तार कर 21 नवंबर 2025 को माननीय न्यायालय में न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार साहू के साथ उनि जी.एल. चन्द्राकर, प्र.आर. रूपेश तिग्गा, आरक्षक अर्जुन जांगड़े और संतोष मरकाम की अहम भूमिका रही।