कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में 18 नवंबर की रात एक भीषण सड़क दुर्घटना में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के मसोरा टोल प्लाजा के पास हुआ, जहाँ एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। बताया गया है कि सभी मृतक और घायल डोंगर गांव के रहने वाले थे और छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘माटी’ देखकर अपने घर वापस लौट रहे थे।

दो परिवारों में मातम, पिता-पुत्र भी शामिल..
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, दुर्घटना इतनी भयानक थी कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए और 6 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतकों में दो परिवारों के लोग शामिल हैं, जिनमें एक पिता-पुत्र की जोड़ी भी है।
घायलों में से 3 लोगों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जगदलपुर रेफर कर दिया गया है। राहगीरों ने बताया कि दुर्घटनास्थल का दृश्य दिल दहला देने वाला था; सड़क खून से लाल हो चुकी थी और स्कॉर्पियो के पार्ट्स बॉडी में घुसे हुए थे। घायलों को हाथ, पैर और सीने में गंभीर चोटें आई हैं।
पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुँचाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि ट्रक सड़क पर किस स्थिति में खड़ा था और स्कॉर्पियो की रफ्तार कितनी थी। इस हादसे के बाद डोंगर गांव में मातम पसर गया है।

