सुकमा में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता : दो महिला समेत 3 माओवादी ढेर ; 15 लाख का इनाम था..

सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में आज पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में दो महिला समेत तीन माओवादी मारे गए हैं। मारे गए इन तीनों माओवादियों पर कुल पंद्रह लाख रुपये का इनाम घोषित था। यह कार्रवाई तब हुई जब सुरक्षा बलों ने भेज्जी और चिंतागुफा के सीमावर्ती इलाके में माओवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद अभियान चलाया।

जिले के पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि खुफिया सूचना मिलने के बाद डिस्ट्रिक्ट रिज़र्व गार्ड (DRG) की टीम को भेज्जी और चिंतागुफा के सीमावर्ती इलाके के लिए रवाना किया गया था। इसी दौरान तुमालपाड़ के जंगल में पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें तीन माओवादी ढेर हो गए। उन्होंने बताया कि तीनों माओवादियों में से प्रत्येक पर पांच पांच लाख रुपये का इनाम घोषित था।

सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ स्थल से बड़ी मात्रा में हथियार और माओवादी सामग्री बरामद की है। बरामदगी में थ्री नॉट थ्री रायफल, बीजीएल लॉन्चर, गोला बारूद सहित अन्य हथियार और सामान शामिल हैं। इस कार्रवाई को सुरक्षा बलों की बड़ी सफलता माना जा रहा है।