बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में सतनामी समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में पुलिस ने कथावाचक आशुतोष चैतन्य को गिरफ्तार कर लिया है। तखतपुर थाना क्षेत्र में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान आशुतोष चैतन्य ने समाज को मूर्ख और गाय काटने वाला बताते हुए विवादित टिप्पणी की थी, जिसके बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया और समाज में भारी विरोध देखने को मिला।

माफी अस्वीकार, लिखित शिकायत पर कार्रवाई..
विवाद बढ़ने पर कथावाचक आशुतोष चैतन्य ने एक वीडियो जारी कर अपनी टिप्पणी पर माफी भी मांगी थी, लेकिन सतनामी समाज ने उनकी इस माफी को अस्वीकार कर दिया। समाज के लोगों ने इसके बाद पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत के आधार पर तखतपुर थाना पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज किया और तत्काल कार्रवाई करते हुए कथावाचक आशुतोष चैतन्य को हिरासत में ले लिया। पुलिस इस मामले में आगे की वैधानिक कार्रवाई कर रही है।

