हिस्ट्रीशीटर के जुलूस पर आपत्ति : करणी सेना प्रमुख राज शेखावत पर FIR, पुलिस को धमकी देने का आरोप..

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस ने क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राज शेखावत के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। शेखावत पर यह कार्रवाई सोशल मीडिया पर लाइव आकर हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र तोमर के जुलूस निकाले जाने का विरोध करने और इस कार्रवाई में शामिल पुलिसकर्मियों तथा एसएसपी को घर में घुसकर धमकी देने के आरोप में की गई है।

पूर्व थानेदार ने दर्ज कराई रिपोर्ट..

यह एफआईआर मौदहापारा थाने में पुरानी बस्ती थाने के पूर्व थानेदार योगेश कश्यप की शिकायत पर 15 नवंबर को दर्ज की गई है। इंस्पेक्टर योगेश कश्यप ने अपनी शिकायत में आपराधिक धमकी, लोक सेवक को धमकाने और सम्मान को ठेस पहुंचाने का जिक्र किया है।

क्यों दी गई धमकी?

रायपुर पुलिस ने हाल ही में फरार चल रहे हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र तोमर को गिरफ्तार करने के बाद जुलूस निकाला था और उसे 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। करणी सेना तोमर बंधुओं के खिलाफ पुलिस की इस सख्त कार्रवाई और खासकर जुलूस निकालने का लगातार विरोध कर रही है। करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राज शेखावत ने इसी पूरे मामले को लेकर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लाइव आकर राजधानी रायपुर पुलिस को सीधे धमकी दी थी, जिसमें उन्होंने एसएसपी सहित कार्रवाई में शामिल पुलिसवालों के घर में घुसने की धमकी भी दी थी।

गृहमंत्री बोले : अपराधी कोई भी हो, नहीं छूटेगा..

एफआईआर दर्ज होने के बाद राज शेखावत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर फिर से धमकी दी है। इस मामले पर गृहमंत्री विजय शर्मा का बयान भी सामने आया है। उन्होंने साफ कहा है कि छत्तीसगढ़ में अपराधी कोई भी हो, नहीं छोड़ा जाएगा, चाहे वह कोई भी हो।