बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) बिलासपुर जोन में यौन उत्पीड़न का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक महिला कर्मचारी ने डिप्टी चीफ कमर्शियल मैनेजर (DY CCM) कौशिक मित्रा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। चांपा में कमर्शियल क्लर्क के पद पर पदस्थ पीड़िता ने रेलवे के महाप्रबंधक (GM) को एक विस्तृत शिकायत पत्र सौंपा है, जिसमें अधिकारी द्वारा किए गए उत्पीड़न के 12 बिंदुओं का उल्लेख है।

व्हाट्सएप चैट के जरिए लगातार उत्पीड़न..

पीड़ित महिला कर्मचारी का आरोप है कि अधिकारी कौशिक मित्रा व्हाट्सएप चैट के जरिए उसे लगातार परेशान कर रहे थे और उससे अनुचित मांगें कर रहे थे। अधिकारी लगातार महिला कर्मचारी से जिम से सेल्फी भेजने के लिए कहते थे। चैट में अधिकारी ने महिला से असुविधाजनक सवाल पूछे, जैसे कहां कंफर्टेबल होकर मिल सकते हैं? और क्या उसका कोई बॉयफ्रेंड है या नहीं?

पीड़िता का कहना है कि अधिकारी उसे हर दिन परेशान करते थे, जिससे उसके लिए काम करना मुश्किल हो गया था।
जांच रिपोर्ट में दो महीने की देरी..
महिला कर्मचारी ने अपनी शिकायत में यह भी बताया है कि इस संवेदनशील मामले को दर्ज हुए दो महीने बीत चुके हैं, लेकिन अब तक जांच रिपोर्ट नहीं आई है। पीड़िता का आरोप है कि रेलवे जोन के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई करने के बजाय फाइल को दबा दिया है, जिससे न्याय की प्रक्रिया धीमी पड़ गई है। इस गंभीर आरोप ने SECR के प्रशासनिक माहौल और कार्यस्थल सुरक्षा व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं।

