बिलासपुर। नवधा रामायण के चंदे के पैसों को लेकर बिलासपुर के मस्तुरी थाना क्षेत्र के ग्राम कर्रा में दो पक्षों के बीच जबरदस्त बलवा हो गया। इस झगड़े में दोनों पक्षों के कई लोगों को चोटें आई हैं। रामायण समिति के सदस्यों का आरोप है कि गांव के परसराम चंद्राकर द्वारा चंदे के पैसे समिति को नहीं दिए जा रहे थे, इसी बात को लेकर बैठक के दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट शुरू हो गई।

दो दिन पहले थाने में हुई थी शिकायत..

सूत्रों के अनुसार, चंदे की रकम को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद दो दिन पहले ही शुरू हो गया था, जिसकी लिखित शिकायत भी मस्तुरी थाने में की गई थी। इसके बावजूद, रविवार को जब रामायण समिति से जुड़े लोग इस मामले पर बैठक कर रहे थे, तभी यह विवाद खूनी झड़प में बदल गया।
पुलिस ने दोनों पक्षों पर दर्ज किया मामला..
मारपीट की सूचना मिलते ही मस्तुरी पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने बलवा करने और मारपीट करने के आरोप में दोनों पक्षों के लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि चंदे की राशि और आपसी रंजिश को लेकर हुए इस झगड़े में शामिल सभी आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

