बिलासपुर। कार्तिक माह के पावन अवसर पर जे पी हाईट्स, शुभमविहार स्थित ललित अग्रवाल के आवास में इस्कॉन बिलासपुर प्रचार केंद्र के मार्गदर्शन में दामोदर अष्टकम का भव्य आयोजन किया गया। प्रभु युगल किशोर, आदि केशव प्रभु, सर्वमंगल प्रभु, सुलोचनानंद प्रभु, जीव गोस्वामी, विट्ठल विष्णु प्रभु सहित अनेक भक्तों की उपस्थिति में कार्यक्रम अत्यंत आध्यात्मिक वातावरण में सम्पन्न हुआ।


कार्यक्रम की शुरुआत दामोदर अष्टकम के मधुर पाठ से हुई, जिसके पश्चात श्रद्धालुओं ने दीप अर्पण कर भगवान श्रीकृष्ण के प्रति अपनी भक्ति व्यक्त की।

प्रभु युगल किशोर जी ने भक्तों को दामोदर अष्टकम की कथा सुनाते हुए बताया कि यह भगवान श्रीकृष्ण की एक बाल लीला पर आधारित है, जिसमें माता यशोदा ने उन्हें दंडस्वरूप ऊखल से बांध दिया था। इसी लीला के कारण भगवान का नाम ‘दामोदर’ पड़ा। सत्यव्रत मुनि द्वारा रचित और व्यासदेव द्वारा लिखित यह अष्टक कार्तिक मास में पाठ करने से अत्यंत शुभ फलदायी माना गया है।

कार्यक्रम में शहर के अनेक श्रद्धालु एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे, जिनमें सूरजमल अग्रवाल, बजरंगलाल अग्रवाल (बिल्हा), श्रीमती अनिता अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, रेणु अग्रवाल, अजय तोदी, संदीप ठाकुर, मोहन अग्रवाल, डॉ. निशांत शुक्ला, संतोष अग्रवाल, ईश्वर पटेल, मनोज अग्रवाल, शब्द लाठ, अनिल तिवारी, राजेश अग्रवाल, प्रतीक केडिया, अखिलानंद पांडेय, सुनील केडिया, सत्यनारायण अग्रवाल, सुरेंद्र सिंह राजपूत, मुकेश अग्रवाल, प्रमोद अवस्थी, प्रो. विनोद अग्रवाल, घनश्याम दुबे, श्रद्धानंद पांडेय, प्रमोद तिवारी, निलेश अग्रवाल, मयंक अग्रवाल सहित सैकड़ों वैष्णव भक्तगण सम्मिलित हुए।

महिलाओं में श्रीमती निशा ललित अग्रवाल, श्रीमती सरिता अग्रवाल, श्रीमती डॉली अग्रवाल, श्रीमती मोनिका निलेश अग्रवाल, श्रीमती हनी मयंक अग्रवाल, श्रीमती सविता अग्रवाल, श्रीमती नेहा राजपूत, श्रीमती मीना केडिया, श्रीमती निशा मुकेश अग्रवाल, श्रीमती रश्मि अग्रवाल, श्रीमती पायल केडिया, श्रीमती सुषमा अग्रवाल, श्रीमती अन्नू केडिया, श्रीमती दीपिका गुप्ता, श्रीमती अर्चना पांडेय, श्रीमती भावना ठाकुर, श्रीमती करिश्मा अग्रवाल, श्रीमती दीपिका शुक्ला, श्रीमती सरिता पांडेय, श्रीमती दक्षा पटेल, श्रीमती दिव्या पटेल, डॉ. श्रेया तोदी एवं अनेक भक्तिनें शामिल रहीं।

बाल भक्त रूद्रांश गर्ग, कृष्ण गर्ग, ख़ुशी, स्नेहा, सुहानी, बांसुरी, सार्थक, तमन्य आदि ने भी दीप अर्पण में भाग लेकर वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
कार्यक्रम के अंत में प्रभु युगल किशोर जी ने उपस्थित भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि कार्तिक माह में श्रीकृष्ण महामंत्र का जाप अत्यंत पुण्यदायी होता है। उन्होंने सभी भक्तों को गंगानगर स्थित इस्कॉन सेंटर में नियमित रूप से भक्ति कार्यक्रमों में सम्मिलित होने का आग्रह किया।
अग्रवाल परिवार द्वारा कार्तिक माह में दामोदर अष्टकम जाप एवं दीपदान का यह आयोजन प्रति वर्ष अत्यंत श्रद्धा एवं भक्ति भाव से किया जाता है।

