गीतकार पुरुषोत्तम ठेठवार ‘काव्य वाटिका सम्मान’ से सम्मानित..रायगढ़ में दीपावली मिलन समारोह में साहित्यिक रंग बिखरे..

रायगढ़। शहर के साहित्यकारों द्वारा दीपावली मिलन समारोह का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। इसी अवसर पर रायगढ़ के सुप्रसिद्ध गीतकार आदरणीय पुरुषोत्तम ठेठवार जी को ‘काव्य वाटिका सम्मान’ से सम्मानित किया गया। यह सम्मान अरुणा साहू निवास में आयोजित काव्य पुष्पों के सुरभित वातावरण में प्रदान किया गया।

समारोह के दौरान अतिथियों ने ठेठवार जी को शाल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह, सम्मान पत्र तथा पौधा भेंटकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेश चंद्र पटेल ने की तथा मुख्य आतिथ्य डॉ. डी.पी. साहू का रहा।

कार्यक्रम के शुभारंभ में काव्य वाटिका की संस्थापिका डॉ. आशा मेहर ‘किरण’ ने संस्था की गतिविधियों पर प्रकाश डाला, वहीं ठेठवार जी का जीवन परिचय उनकी सुपुत्री नेहा ठेठवार ने भावपूर्ण शब्दों में प्रस्तुत किया।

आदरणीय पुरुषोत्तम ठेठवार जी की प्रकाशित पुस्तक ‘छत्तीसगढ़ी दोहानुवाद’ में दैनिक जीवन, संस्कृति और दार्शनिक विचारों से ओतप्रोत रचनाएँ संकलित हैं। वे अपनी रचनाओं को सुर-ताल के साथ प्रस्तुत करते हैं, जिससे श्रोता मंत्रमुग्ध हो उठते हैं।

दीपावली मिलन समारोह में अरुणा साहू ने ‘सजल’ शीर्षक से अपनी रचना पढ़ी, डॉ. आशा मेहर ‘किरण’ ने नई कविता प्रस्तुत की, साधना मिश्रा ने अध्यात्म पर केंद्रित रचना सुनाई, सरोज साहू ने व्यंग्य के माध्यम से सबका मन मोह लिया। इसी क्रम में सीमा पटेल, राघवेंद्र रुहेल, जयंत यादव और नेहा ठेठवार ने भी अपनी शानदार प्रस्तुतियाँ दीं।

आदरणीय पुरुषोत्तम ठेठवार जी के सम्मान पर साहित्यजगत से तेजराम नायक, डॉ. गुलशन खम्हारी, सुधा देवांगन, स्वाति पांड्या, अरविंद सोनी ‘सार्थक’, मनोज श्रीवास्तव, पूर्णिमा चौधरी, वसुंधरा पटेल सहित अनेक साहित्यकारों ने हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।

कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. अजय पटनायक ने किया।