कोटा (बिलासपुर)। कोटा थाना क्षेत्र के शिवतराई गांव में एक पति ने चरित्र शंका के चलते अपनी पत्नी की टंगिया से हमला कर हत्या कर दी। घटना दिनांक 22 अक्टूबर 2025 की शाम को हुई, जिसके बाद घायल पत्नी को रायपुर के डीकेएस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने 25 अक्टूबर 2025 को उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। कोटा पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी पति राजेश कुमार मरावी को गिरफ्तार कर लिया है और उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

यह है पूरा मामला..
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 25 अक्टूबर 2025 की सुबह प्रार्थी रामचरण पोर्ते निवासी शिवतराई ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका दामाद राजेश कुमार मरावी (40 वर्ष) अपनी पत्नी नांदबाई मरावी के साथ चरित्र शंका को लेकर विवाद कर रहा था। विवाद इतना बढ़ गया कि आवेश में आकर राजेश कुमार मरावी ने टंगिया से पत्नी पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल नांदबाई मरावी को तुरंत उपचार के लिए रायपुर स्थित डीकेएस अस्पताल ले जाया गया, लेकिन 25 अक्टूबर को उसकी मौत हो गई।
इन धाराओं के तहत मामला दर्ज..
प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना कोटा में पहले अपराध क्रमांक दर्ज कर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 295, 351(1), 115(2) के तहत मामला दर्ज किया गया था। बाद में विवेचना के दौरान इसमें धारा 103(1) बीएनएस को भी जोड़ा गया।
आरोपी गिरफ्तार, हथियार जब्त..
कोटा पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई की और आरोपी राजेश कुमार मरावी पिता चैतराम मरावी (40 वर्ष), निवासी शिवतराई, थाना कोटा, जिला बिलासपुर (छग) को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त टंगिया और चाकू भी जब्त किए गए हैं। आरोपी को रिमांड पर लेकर जेल भेज दिया गया है।

