बिलासपुर। बिलासपुर जिले के पचपेड़ी क्षेत्र में पुरानी रंजिश ने मंगलवार को एक खौफनाक मोड़ ले लिया। तीन बेरहम युवकों ने मिलकर ग्राम बेल्हा के एक सीधे-सादे किसान के बेटे अमन राज पर जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरों ने उसे तब निशाना बनाया जब वह गांव की एक किराना दुकान के पास बैठा था। अचानक हुए इस बर्बर हमले में अमन खून से लथपथ होकर वहीं गिर पड़ा। उसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत अब भी नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने तीनों हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और उनकी गिरफ्तारी के लिए सघन अभियान छेड़ दिया है।

किराना दुकान पर घात लगाकर बैठे थे आरोपी..
यह वारदात मंगलवार दोपहर की है। बेल्हा गांव का किसान पुत्र अमन राज, जिसका अभय उइके और उसके दो दोस्तों से पुराना विवाद चल रहा था, गांव की मुन्ना किराना दुकान के पास बैठा था। दैनिक जीवन की तरह ही वह शायद किसी काम से वहां रुका होगा या दोस्तों से बात कर रहा होगा। लेकिन, उसे अंदाजा भी नहीं था कि पुरानी दुश्मनी की आग में जल रहे तीनों आरोपी अभय उईके उर्फ ‘पउव्वा’, अजय उईके उर्फ ‘भोंदल’ और रोशन उईके वहीं घात लगाकर बैठे थे।
गाली-गलौज से शुरू हुआ खूनी खेल..
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तीनों हमलावर मौका देखते ही अमन राज के पास पहुंचे और पुरानी बातों को लेकर गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। जब अमन राज ने उन्हें अपशब्दों का इस्तेमाल करने से मना किया, तो यह उनके लिए हमला शुरू करने का बहाना बन गया।
अगले ही पल, तीनों युवकों ने मिलकर अमन को चारों तरफ से घेर लिया। मौका पाकर उन्होंने अमन पर हाथ-मुक्कों की बरसात कर दी। वे लगातार उसे मारते रहे, जब तक वह बेदम होकर जमीन पर नहीं गिर गया। पिटाई इतनी निर्मम थी कि अमन के शरीर से तेजी से खून बहने लगा और वह क्षण भर में खून से पूरी तरह लथपथ हो गया। वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों दुर्दांत हमलावर मौके से फरार हो गए।
बहन ने संभाला, बिलासपुर रेफर..
घायल अमन की बहन रोशनी मरकाम ने हिम्मत दिखाते हुए फौरन पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। उसने बताया कि खून से लथपथ भाई को पहले मस्तूरी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन गंभीर चोटों के कारण डॉक्टरों ने उसे तत्काल बिलासपुर रेफर कर दिया। अमन का इलाज फिलहाल एक प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है, जहां उसकी जान बचाने की जद्दोजहद जारी है।
गिरफ्तारी के लिए पुलिस चला रही सर्चिंग ऑपरेशन ..
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल एक्शन लिया है। पचपेड़ी थाने में तीनों हमलावर अभय उईके उर्फ पउव्वा, अजय उईके उर्फ भोंदल और रोशन उईके के खिलाफ जानलेवा हमला (आईपीसी की धाराएं) के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमें बनाकर संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। उम्मीद है कि जल्द ही तीनों सलाखों के पीछे होंगे।
किसान परिवार दहशत में..
अमन राज का परिवार एक साधारण किसान परिवार है। गांव में हुई इस घटना से पूरा परिवार गहरे सदमे में है। हमलावरों की खुलेआम गुंडागर्दी ने गांव के लोगों में भी दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। पीड़ित परिवार और ग्रामीण अब जल्द से जल्द हमलावरों की गिरफ्तारी और सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं

