1 नवंबर से रायपुर में लागू होगी पुलिस कमिश्नर प्रणाली, कैबिनेट की मुहर बाकि ; 4 सीनियर आईपीएस रेस में..

रायपुर । राजधानी रायपुर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू करने की तैयारियां तेज हो गई हैं। दिवाली के बाद होने वाली कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव पर अंतिम फैसला लिया जाएगा, जिसके बाद 1 नवंबर से रायपुर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू हो जाएगी। गृह विभाग को उच्च स्तरीय समिति ने अपना प्रतिवेदन सौंप दिया है। जानकारी के मुताबिक, रायपुर के पहले पुलिस कमिश्नर बनने की दौड़ में चार सीनियर आईपीएस अधिकारी शामिल हैं। राज्य सरकार अब जल्द ही कमिश्नर के पद की रैंक और पहले अधिकारी के नाम पर मुहर लगाएगी।

चार राज्यों की प्रणाली का अध्ययन..

पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू करने से पहले गृह विभाग ने पुलिस मुख्यालय से रिपोर्ट मांगी थी। इसके बाद एडीजी प्रदीप गुप्ता की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति बनाई गई। इस कमेटी में आईजी अजय यादव, आईजी अमरेश मिश्रा, डीआईजी ओपी पाल, एसपी अभिषेक मीणा और एसपी संतोष सिंह सदस्य थे। समिति ने महाराष्ट्र, कर्नाटक, उड़ीसा और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में लागू पुलिस कमिश्नर प्रणालियों का गहराई से अध्ययन किया और अपनी विस्तृत रिपोर्ट गृह विभाग को सौंप दी है।

कमिश्नर पद की रैंक के लिए 3 विकल्प..

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एडीजी प्रदीप गुप्ता की कमेटी ने कमिश्नर की रैंक को लेकर तीन प्रमुख विकल्प तैयार किए हैं :

पहला विकल्प: एडीजी रैंक के अधिकारी को कमिश्नर नियुक्त करना।

दूसरा विकल्प: आईजी रैंक के अधिकारी को नियुक्त करना।

तीसरा विकल्प: डीआईजी रैंक के अधिकारी को नियुक्त करना।

कमेटी ने अपना प्रतिवेदन निर्धारित समय में राज्य सरकार को सौंप दिया है। अब कैबिनेट की बैठक में इन विकल्पों में से किसी एक पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

पहले कमिश्नर की दौड़ में 4 सीनियर आईपीएस..

रायपुर पुलिस कमिश्नर बनने की रेस में चार सीनियर आईपीएस अधिकारी प्रमुख दावेदार माने जा रहे हैं। इनमें आईपीएस संजीव शुक्ला (2004 बैच), आईपीएस बद्री नारायण मीणा (2004 बैच), आईपीएस अमरेश मिश्रा (2005 बैच) और आईपीएस रामगोपाल गर्ग (2007 बैच) शामिल हैं। इसी प्रकार एडिशनल पुलिस कमिश्नर के लिए भी चार दावेदार हैं।

पुलिस प्रशासन में बड़े बदलाव की इस तैयारी को लेकर प्रदेश के पुलिस महकमे में हलचल तेज है। कैबिनेट की बैठक में अंतिम निर्णय के साथ ही प्रशासनिक फेरबदल की बड़ी सूची जारी होने की संभावना है।