कराते में लगातार चौथी बार स्वर्ण पदक जीतकर मेहफूज अली ने रचा इतिहास..

जनवरी में पुणे में राष्ट्रीय स्तर पर करेंगे छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व..

बिलासपुर। 25वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन लोक शिक्षण संचालनालय के तत्वावधान में बिलासपुर में किया गया, जिसमें छत्तीसगढ़ के सभी पाँचों संभागों के चयनित प्रतिभावान खिलाड़ियों ने भाग लिया। इसी प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ भारत कराते अकादमी के उभरते हुए कराते खिलाड़ी मेहफूज अली ने 19 वर्ष बालक वर्ग के 65 किलोग्राम वजन वर्ग में लगातार चौथी बार स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश को गौरवान्वित किया।

मेहफूज अली आगामी राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता, जो कि जनवरी माह में पुणे में आयोजित होने जा रही है, में छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह चौथा अवसर होगा जब वे नेशनल लेवल पर राज्य का नेतृत्व करेंगे।

कक्षा चौथी से कराते में सक्रिय मेहफूज ने अब तक न केवल शालेय स्तर पर बल्कि कराते फेडरेशन की विभिन्न राज्य एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में गोल्ड और सिल्वर सहित कई पदक अपने नाम किए हैं। उनकी इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर सेंट जोसफ इंग्लिश मीडियम स्कूल, तारबाहर की प्राचार्या सिस्टर प्रिया, व्यायाम शिक्षक राकेश देवांगन, कराते कोच खेत्रो महानंद व शिवा निर्मलकर, प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष इरशाद अली (चाचा) एवं उनके पिता नौशाद अली ने उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

सभी ने मेहफूज के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए विश्वास जताया कि वे राष्ट्रीय स्तर पर भी राज्य का परचम लहराएंगे।