शिक्षक और असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती की आस टूटी : व्यापम के 2026 कैलेंडर से युवा निराश, CG SET अगले साल अक्टूबर में..

छत्तीसगढ़ के लाखों प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) द्वारा जारी वर्ष 2026 के परीक्षा कैलेंडर से तगड़ा झटका लगा है। गुरुवार को जारी इस कैलेंडर में अगले साल होने वाली 35 परीक्षाओं का ज़िक्र है, जिनमें 10 एंट्रेंस एग्जाम, 2 पात्रता और 23 भर्ती परीक्षाएं शामिल हैं। लेकिन, सबसे ज़्यादा इंतज़ार वाली शिक्षक भर्ती और असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती का इस लिस्ट में शामिल न होना अभ्यर्थियों के लिए गहरी निराशा का कारण बन गया है। खासकर, छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा (CG SET) को एक साल बाद अक्टूबर 2026 में डाले जाने से असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती अगले साल होना लगभग नामुमकिन लग रहा है, जिससे निर्धारित अधिकतम आयु सीमा के करीब पहुँच चुके उम्मीदवारों की चिंता बढ़ गई है।

कैलेंडर की मुख्य बातें और अभ्यर्थियों की चिंता..

व्यापमं ने 2026 में कुल 35 परीक्षाएं आयोजित करने का शेड्यूल जारी किया है। जनवरी से मार्च तक की 7 परीक्षाओं का कैलेंडर पहले ही आ चुका था, जिसमें नए साल की पहली परीक्षा केमिस्ट के लिए 11 जनवरी को होगी। छग शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) फरवरी में और सहायक मानचित्रकार, प्रयोगशाला सहायक ग्रेड-2 आदि की परीक्षाएँ मार्च में होंगी। अब 12 अप्रैल से 20 दिसंबर 2026 तक का 28 परीक्षाओं का शेड्यूल जारी किया गया है, जिसके साथ 3 दिन आरक्षित रखे गए हैं।

प्रवेश परीक्षाएं : शुरुआत 7 मई से..

साल 2026 में दस प्रवेश परीक्षाएं होंगी, जिनकी शुरुआत 7 मई से पॉलिटेक्निक की परीक्षा से होगी। इसके अलावा, प्री एमसीए, प्री इंजीनियरिंग टेस्ट (PET), प्री फार्मेसी टेस्ट (PPT), नर्सिंग, प्री एग्रीकल्चर टेस्ट (PAT), बीएड और डीएलएड आदि की परीक्षाएं 21 जून तक आयोजित की जाएंगी।

असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती पर गहरा संकट..

राज्य शासन ने पिछले महीने ही 625 असिस्टेंट प्रोफेसर, 25 क्रीड़ा अधिकारी और 50 ग्रंथपाल के पदों पर भर्ती की घोषणा की थी। उच्च शिक्षा विभाग की मंशा है कि भर्ती से पहले CG SET आयोजित हो। प्रतियोगी परीक्षा एक्सपर्ट खिलेश्वर रक्सेल ने बताया कि कैलेंडर में CG SET को 4 अक्टूबर 2026 को रखा गया है। परीक्षा का रिजल्ट आने में कम से कम तीन से चार महीने का समय लग सकता है। ऐसे में 2026 में असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती होना बेहद मुश्किल है। युवाओं का कहना है कि 2019 के बाद छह साल बाद भर्ती की घोषणा हुई थी, लेकिन अब कैलेंडर देखने के बाद उनकी उम्मीदें टूट गई हैं।

शिक्षक भर्ती भी अधर में..

करीब तीन महीने पहले शासन ने प्रदेश में खाली 25 हजार से ज़्यादा शिक्षक पदों में से पाँच हज़ार पदों पर भर्ती की घोषणा की थी। कम संख्या को लेकर पहले ही युवाओं में निराशा थी और संख्या बढ़ाने के लिए विरोध प्रदर्शन भी हुए थे। युवाओं को उम्मीद थी कि नवंबर-दिसंबर में विज्ञापन आएगा और अगले साल परीक्षा होगी। लेकिन, व्यापम के कैलेंडर में इसका उल्लेख न होने से शिक्षक भर्ती भी संशय के घेरे में आ गई है। एक्सपर्ट खिलेश्वर रक्सेल ने इसे हैरान करने वाला और निराशाजनक बताया है।