जशपुर : पीएलएफआई के नाम पर धमकी भरा पर्चा मिला, इलाके में सनसनी..

जशपुर। जिले के पंडरा पाठ चौकी क्षेत्र के ग्राम सुलेशा में कथित नक्सली संगठन पीएलएफआई (पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया) के नाम से एक धमकी भरा पर्चा मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। यह पर्चा सुलेशा निवासी सल्लू राजवाड़े के घर में मिला, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही पंडरा पाठ चौकी पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुँची और बारीकी से जाँच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए सभी संभावित पहलुओं से जाँच की बात कही है।

शरारत या नक्सली साजिश ? पुलिस कर रही पता..

पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह पर्चा वास्तव में प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई का है या किसी स्थानीय व्यक्ति की शरारत। पुलिस ने पर्चे को जब्त कर लिया है और फॉरेंसिक जाँच की संभावना से भी इनकार नहीं किया गया है। पुलिस फिलहाल हर एंगल से मामले की गहनता से छानबीन कर रही है ताकि सच सामने आ सके। इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।