बिलासपुर। शहर के सरकंडा थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। गांव से आकर बिलासपुर में पढ़ाई कर रही एक युवती को सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती कर एक युवक ने पहले अपने प्रेम जाल में फंसाया और फिर शादी का झांसा देकर लगातार दैहिक शोषण किया। इतना ही नहीं, आरोपी ने युवती का आपत्तिजनक वीडियो भी बना लिया और उसे वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करता रहा।

सरकंडा पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के महज 10 घंटों के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
फरवरी से चल रहा था ब्लैकमेलिंग का खेल..
सरकंडा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता बिलासपुर में किराए के मकान में रहकर पढ़ाई कर रही थी। फरवरी 2025 में उसकी मुलाकात सोशल मीडिया के माध्यम से साजिद अहमद पिता मुस्ताक अहमद (25) निवासी जामा मस्जिद के पास, मानपुर (सूरजपुर) से हुई। साजिद ने जल्द ही पीड़िता को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया।
आरोपी साजिद अहमद पीड़िता को घुमाने के बहाने अपने किराए के घर ले गया और शादी का झूठा वादा कर उसके साथ संबंध बनाए। इस दौरान आरोपी ने गोपनीय तरीके से इस घटना का वीडियो अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया।
वीडियो वायरल करने की धमकी देकर प्रताड़ित..
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वीडियो रिकॉर्ड करने के बाद साजिद अहमद ने उसे वायरल करने की धमकी देना शुरू कर दिया। इसी डर का फायदा उठाकर साजिद फरवरी 2025 से अक्टूबर 2025 तक लगातार युवती का दैहिक और मानसिक शोषण करता रहा। किसी को भी बताने पर आरोपी साजिद युवती को जान से मारने की धमकी भी देता था।
मां को बताई आपबीती, पुलिस ने दिखाई तत्परता..
साजिद के लगातार अत्याचार से तंग आकर पीड़िता ने आखिरकार अपनी आपबीती अपनी मां को बताई। इसके बाद मां-बेटी ने सरकंडा थाना पहुंचकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने तत्काल आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। थाना प्रभारी नीलेश पांडे के नेतृत्व में टीम ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी साजिद अहमद को महज 10 घंटे के भीतर सूरजपुर से पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 69, 89, 351(2), 115(2) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

