बिलासपुर। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत गोंडपारा सीताराम मंदिर के पास मामूली बात पर दो युवकों ने एक अन्य युवक पर धारदार चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में घायल युवक के दाहिने जांघ में गंभीर चोट आई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि दूसरा आरोपी अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।

गाली-गलौज के बाद किया हमला..
जानकारी के अनुसार, घटना 08 अक्टूबर 2025 की रात करीब 8 बजे की है। गोंडपारा निवासी प्रार्थी सुजल शर्मा (20) अपने दोस्त कृष गुप्ता उर्फ अक्षय गुप्ता के साथ एक्टिवा पर घूमने निकला था। जैसे ही दोनों सीताराम मंदिर के पास पहुंचे, तभी मेहरून कलर की एक्टिवा पर सवार बिट्टू बालमिकी और पीछे बैठे राहुल यादव (21) ने उन्हें रोक लिया।
बताया गया है कि बिना किसी उकसावे के दोनों आरोपियों ने मां-बहन की गंदी-गंदी गालियां देना शुरू कर दिया। इसी दौरान आरोपी राहुल यादव ने अपने पास रखे धारदार चाकू से सुजल शर्मा के दाहिने जांघ पर हमला कर दिया, जबकि बिट्टू बालमिकी ने हाथ-मुक्के से मारपीट की। हमले में सुजल लहूलुहान हो गया।
मुख्य आरोपी राहुल यादव गिरफ्तार..
पीड़ित की शिकायत पर सिटी कोतवाली पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए अपराध कमांक 560/25 के तहत धारा 296, 115(2), 351(2), 3(5) बीएनएस और 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।
प्रकरण में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी राहुल यादव को गोंडपारा स्थित उसके ठिकाने पर दबिश देकर पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने उसके पास से घटना में इस्तेमाल किया गया स्टील का चाकू भी जब्त कर लिया है।
फरार आरोपी की तलाश जारी..
गिरफ्तारी के बाद आरोपी राहुल यादव को विधिवत न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। वहीं, इस वारदात का दूसरा आरोपी बिट्टू बालमिकी घटना के बाद से ही फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है। पुलिस का कहना है कि दूसरे आरोपी को भी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।

