बिलासपुर। शुक्रवार सुबह एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए आदिम जाति कल्याण विभाग में पदस्थ सहायक कर्मचारी (बाबू) मनोज तोंडेकर को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत राशि जारी करने के बदले 10 हजार रुपए की अवैध मांग की थी।

आवेदक युवक द्वारा इस अनैतिक मांग की शिकायत ACB से की गई, जिसके बाद टीम ने गुप्त रूप से मामले की जांच कर ट्रैप की रणनीति बनाई। शुक्रवार को पूर्व नियोजित योजना के तहत जब बाबू ने युवक से रिश्वत की रकम ली, उसी समय ACB टीम ने उसे मौके पर ही धर दबोचा। आरोपी के पास से पूरी रिश्वत राशि बरामद कर ली गई है।
पूछताछ जारी, कई और खुलासों की संभावना..
फिलहाल ACB अधिकारी मनोज तोंडेकर से गहन पूछताछ कर रहे हैं। जांच में यह जानने का प्रयास किया जा रहा है कि वह कब से इस प्रकार की गतिविधियों में लिप्त है और अब तक कितने लोगों को सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित कर चुका है।
इस कार्रवाई के बाद विभाग में हड़कंप मच गया है।
जनता में संतोष, उम्मीद जताई जा रही है कि इस प्रकार की सख्त कार्रवाइयों से भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा और सरकारी योजनाओं का लाभ सही पात्रों तक बिना बाधा पहुंचेगा।

