डभरा/सक्ती. सक्ती जिले के डभरा स्थित आरकेएम पावर प्लांट में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां लिफ्ट का केबल टूटने से वह लगभग 40 मीटर की ऊंचाई से जमीन पर आ गिरी। इस हादसे में लिफ्ट में सवार 10 मजदूरों में से तीन मजदूरों की मौके हो गई जबकि सात अन्य मजदूर बुरी तरह घायल हो गए। सभी घायलों को तत्काल इलाज के लिए रायगढ़ स्थित फोर्टिस जिंदल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

75 मीटर की ऊंचाई तक जा रही थी लिफ्ट..

मिली जानकारी के अनुसार, प्लांट में रोज की तरह काम चल रहा था। लिफ्ट में 10 मजदूर सवार होकर पांचवें माले पर जा रहे थे। लिफ्ट को 75 मीटर की ऊंचाई तक पहुंचना था। लेकिन, लिफ्ट जैसे ही 40 मीटर की ऊंचाई पर पहुंची, अचानक उसका केबल टूट गया और लिफ्ट तेजी से जमीन पर आ गिरी।
तीन मजदूरों की मौत, सात घायल..

हादसे में लिफ्ट में मौजूद सभी 10 मजदूर बुरी तरह जख्मी हो गए। घटना में अंजनी कुमार और मिश्रीलाल नामक दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रविंद्र कुमार ने अस्पताल पहुंचते ही दम तोड़ दिया।

सात घायल मजदूरों में बबलू प्रसाद गुप्ता, राम सिंह, विजय सिंह, संजय कुमार, राम केश, रतन और बलराम शामिल हैं। घायलों को आनन फानन में रायगढ़ के जिंदल अस्पताल पहुंचाया गया।
अस्पताल सूत्रों ने बताया कि घायल मजदूरों में रतन और बलराम की हालत बेहद नाजुक है, जिन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया है। बाकि मजदूरों की हालत भी चिंताजनक बनी हुई है। फिलहाल सभी का इलाज फोर्टिस हॉस्पिटल में चल रहा है। इस हादसे के बाद प्लांट में हड़कंप मच गया है और सुरक्षा मानकों पर सवाल उठ रहे हैं।

