बिलासपुर। न्यायधानी के सकरी इलाके स्थित नेचर सिटी में रहने वाले एक मेडिकल कारोबारी के साथ बड़े पैमाने पर साइबर ठगी का मामला उजागर हुआ है। पीएम समृद्धि योजना के तहत 50 लाख रुपये का लोन दिलाने और सब्सिडी का झांसा देकर आरोपी जिग्नेश त्रिवेदी व उसके साथियों ने व्यापारी से करीब 73 लाख 23 हजार रुपये ऐंठ लिए।

पीड़ित ने सकरी थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।पीड़ित राजेश पांडेय, जो नेचर सिटी में रहते हैं और मेडिकल बिजनेस से जुड़े हैं, को फरवरी 2024 में एक फोन कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस लिमिटेड, मुंबई ब्रांच का अधिकारी बताते हुए दावा किया कि प्रधानमंत्री समृद्धि योजना के तहत उन्हें कम ब्याज पर 50 लाख से अधिक का लोन मिल सकता है। इसके लिए दस्तावेज जमा कराने के बाद प्रोसेसिंग फीस, इंश्योरेंस चार्ज और अन्य मदों के नाम पर उनसे बार-बार पैसे मांगे गए।
शुरुआत में 19,900 और फिर 35,700 रुपये ट्रांसफर कराए गए। इसके बाद रकम मांगने का सिलसिला चलता रहा।ठगों ने अलग-अलग बहानों से कुल 73 लाख 23 हजार 291 रुपये की राशि यूपीआई और आईएमपीएस के जरिए वसूल ली, लेकिन न तो लोन मिला और न ही रकम वापस की गई। जब पांडेय ने अपनी राशि लौटाने की मांग की, तो और चार्ज लगाने का बहाना बनाकर उन्हें लगातार गुमराह किया गया।
थक-हारकर पीड़ित ने अब सकरी थाना प्रभारी को आवेदन देकर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। हाई-प्रोफाइल साइबर ठगी के इस केस को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

